
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद हुआ एडमीशन शिक्षा से वंचित नही रहेगा जैनुल
आगरा-थाना ताजगंज के पक्की सराय निवासी जावेद अली ने निशुल्क शिक्षा का अधिकार योजना मे अपने बेटे जैनुल का फार्म भरवाया था ड्रॉ योजना मे उनके बेटे जैनुल का नाम आने के बाद जब वह दाखिला के लिए चयनित विवेकानन्द र्पाब्लक स्कूल शहीदनगर गये तो उन्हे निराशा हाथ लगी क्योकि उनके बेटे का नाम आधार कार्ड मे मौहम्मद जैनुल,व जन्म प्रमाण पत्र मे जैनुल आब्दीन अंकित था आंन लाईन फार्म मे जैनुल आब्दीन भरा गया था जबकि पूरा नाम मौहम्मद जैनुल आब्दीन है।जिसको लेकर उनके बच्चे का दाखिला स्कूल संचालक कागजो के आधार पर आधार कार्ड सही कराने के उपरान्त एडमीशन लेने की कह रहे थे जबकि आधार कार्ड सही नही हो रहा था मायूस पिता जावेद अली को जब सोशल बर्कर मेंराजउद्दीन की जानकारी हुई तो पिता ने मुलाकात कर पूरी जानकारी देते हुए कहाँ कि अगर स्कूल मे एडमीशन नही हुआ तो पूरी साल खराब के साथ अधिक उम्र होने के वाद मेरे बेटे का अगले साल फार्म भी नही भरा जायेगा।परेशान हाल पिता को मेराजउद्दीन ने भरोसा दिलाते हुए स्कूल मे इसी बर्ष दाखिला का आश्वासन के साथ उक्त सारी समस्या को लिखित शिकायत मुख्यमत्री उत्तर प्रदेश सरकार पोर्टल पर दर्ज कराने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग आगरा द्वारा उक्त बच्चे का दाखिला चयनित स्कूल मे हो गया परेशान पिता ने मा,मुख्यमंत्री,बेसिक शिक्षा विभाग,व सोशल बर्कर मेराजउद्दीन का आभार व्यक्त किया।