
उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें
आगरा तिरंगा चौक सेल्फी प्वाइंट पर प्रतिदिन होने वाले ध्वजारोहण व राष्ट्रगान में आज के हमारे मुख्य अतिथि
उत्तर प्रदेश आगरा भारतीय जनता पार्टी महानगर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की श्रीमती अर्चना शर्मा जी सह संयोजक नमो क्रांति महामंत्री एवं अन्य पदअधिकारियों के साथ आज ध्वजारोहण किया राष्ट्रगान कार्यक्रम में उपस्थित बाजार कमेटी परिवार के सदस्य राजेश यादव,अजय नोतनानी, अनिल कुमार , तेज सिंह , हुकुम सिंह, विनोद त्यागी, अरुण चौहान , मकबूल अहमद , सत्येंद्र दुबे, पंकज यादव , दिनेश अरोरा, रितेश महाजन, सुनील कोहली, उमा फौजदार सुधीर कुमार,इमरान अब्बास , शिव शंकर सहज, कमांडो महेन्द्र यादव ,अनुराग सिंह,उत्कर्ष यादव, आदि उपस्थित सभी पदाधिकारी, व सदस्यों को 26 जनवरी 2018 से निरंतर चलते हुए इस कार्यक्रम की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दीसंजय नोतनानी इमरान अब्बास मीडिया प्रभारी अजीत नगर बाजार कमेटी परिवार खेरिया मोड़ चौराहा आगरा