
देश व प्रदेश की हर वो खास खबर जो आपसे मिस हो गयी देखे एक नजर मे
स्टार न्यूज़ टेलीविजन पर
➡️लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने 2006 बैच के आई ए एस प्रांजल यादव को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया ।
प्रांजल यादव के पास सचिव – (एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन, हैंडलूम एवं वस्त्र तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, एवं आईडीसी विभाग) की जिम्मेदारी है ।
➡️लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बी आर एस लेने की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी आशीष गुप्ता ने वी आर एस मांगा ।उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में दूसरे सबसे वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी डी जी रूल्स & मैनुअल आशीष गुप्ता ने सरकार से वी आर एस मांग लिया है।
1989 बैच के आई पी एस आशीष गुप्ता के सेवानिवृत्ति के अभी 22 महीने शेष है ।
➡️ अयोध्या ।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन-पूजन किए और मंदिर के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण लिया ।
➡️लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदी बेन पटेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व विधान परिषद के सभापति उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित सभी मंत्रियों एवं विधायक को तथा विधान परिषद सदस्यों को शाम 7:30 बजे राज भवन में आयोजित रात्रि भोज कार्यक्रम में आमंत्रित किया है ।
➡️लखनऊ- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे जल्द होगा शुरू, अप्रैल से पहले एक्सप्रेसवे शुरू करने की तैयारी, एक्सप्रेसवे का 99 फीसदी से ज्यादा काम पूरा, मुख्य सचिव ने शेष काम जल्द पूरा करने को कहा, लखनऊ-गोरखपुर का सफर साढ़े तीन घंटे में होगा पूरा
➡️लखनऊ- कांग्रेस महाअभियान के सहारे मतदाताओं को रिझाएगी, महाअभियान के सहारे मतदाताओं को पार्टी से जोड़ेगी, आजमगढ़ के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से आज शुरुआत, विभिन्न मुद्दों पर 500-600 सभाएं होंगी, भरवाए जाएंगे एक लाख संकल्प पत्र
➡️रायबरेली- अपहरण व रेप का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहरण व पास्को एक्ट का दर्ज था मुकदमा, अभियुक्त गोलू उर्फ सनी को पुलिस ने पकड़ा, ऊंचाहार पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी की
➡️कन्नौज – 16 साल से कोर्ट से गैरहाजिर आभियुक्त गिरफ्तार कोर्ट ने अभियुक्त पर जारी किया था NBW वारंट तालग्राम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा तालग्राम के मदारीपुर का निवासी है वारंटी सुरेश
➡️कन्नौज- कोर्ट से गैरहाजिर चल रहा वारंटी गिरफ्तार, सड़क हादसे के एक मामले में कोर्ट से था गैरहाजिर, 7 साल पुराने मामले में जारी हुआ था वारंट, गिरफ्तार वारंटी सदर के यसोदानगर का 50 वर्षीय धीरपाल
➡️हरदोई – SP नीरज कुमार जादौन ने की कार्रवाई SHO मझिला अरविन्द कुमार यादव निलंबित व्यक्ति को अवैध रूप से थाने में बैठाने पर एक्शन निलंबित करने से पूर्व CO हरपालपुर से कराई जांच मझिला थाने में अवैध हिरासत में रखने का मामला
➡️मुरादाबाद – जिले में सामने आया करोड़ों रुपए का जमीन घोटाला, भूमाफियाओं और अधिकारियों के गठजोड़ ने किया खेल, सरकारी गाटो को प्राइवेट गाटो में किया गया दर्ज, भूमाफियाओं के इशारे पर जमीनों के गाटा नंबर भी गायब , लाकड़ी, मनोहरपुर, मंगूपूरा, डिंडोरी में बड़ा जमीन घोटाला, सरकारी गाटो को कब्जाने की रिपोर्ट शासन को भेजी ,
▶️डीएम की सिफारिश से इन चारों गांवों का सर्वे शासन द्वारा गठित टीम द्वारा सर्वे किया जाए, डीएम ने शासन को भेजी है 35 पन्नों की रिपोर्ट, डीएम ने चारों गांवो का राजस्व रिकॉर्ड भी सील कराया, जमीन की खरीद फरोख्त व नक्शे पास करने पर रोक, जनपद के सदर तहसील का है पूरा मामला ।
➡️देवरिया- प्रयागराज के महाकुंभ में हुई भगदड़ का मामलाभगदड़ में मां-बेटी की हुई है मौतगांव में शव पहुंचने से मचा कोहरामरामपुर कारखाना क्षेत्र के रहने वाली थी मृतक मां,बेटी
➡️बहराइच – दोस्त ने दोस्त पर किया चाकू से हमला दोनों में कहासुनी के बाद एक ने किया हमला दोस्त ने अपने दोस्त के पेट में मारा चाकू मोहल्ला अकबरपुर का रहने वाला है घायल फैसल, पड़ोस में रखने वाले दोस्त ने किया हमला, घायल फैसल को अस्पताल में किया गया भर्तीकोतवाली नगर इलाके के अकबरपुर का मामला
➡️फिरोजाबाद – पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 3 तस्करों को पकड़ा, घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा, कब्जे से 3 तमंचा, 315 बोर, 3 खोखा कारतूस बरामद, रसूलपुर पुलिस टीम, रामगढ़ पुलिस टीम ने की कार्रवाई
➡️बांदा-पुलिस लाइन परिसर के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग, धू धू कर जला ट्रांसफार्मर, लोगों ने भागकर बचाई जान, महाराणा प्रताप पुलिस लाइन परिसर के बाहर का मामला
➡️लखनऊ- बंदर ने डेढ़ साल के बच्चे को किया घायल मां की गोद में झपट्टा मार कर किया घायल बच्चों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती अक्सर बंदरों का झुंड लोगों को करता है घायल तेलीबाग गांधीनगर कॉलोनी का मामला
➡️दिल्ली- SEBI चेयरमैन पद पर नियुक्ति हुई, वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय को जिम्मेदारी
➡️संभल – शाही जामा मस्जिद में ASI की टीम का निरीक्षण, ASI टीम रिपोर्ट बनाकर हाई कोर्ट में दाखिल करेगी, आज ASI की रिपोर्ट पर हाईकोर्ट लेगा निर्णय, आज रिपोर्ट दाखिल करेगी टीम, जिसके बाद हाई कोर्ट पेंटिंग पर आज सुनाएगा निर्णय
➡️बलिया – 6 श्रद्धालुओं को पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर, महाकुंभ से लौट रहे थे 6 श्रद्धालु, दो घायल, नशे में धुत पिकअप सवार ने मारी जोरदार टक्कर , बेल्थरा रोड चौकिया मोड़ ब्लॉक के पास की घटना
➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का कार्यक्रम सुंदर नर्सरी में जहां-ए-खुसरो कार्यक्रम में जाएंगे आज शाम 7.30 बजे कार्यक्रम का होगा आयोजन सूफी संगीत और संस्कृति को लेकर कार्यक्रम , कार्यक्रम में नज़र-ए-कृष्णा देखने के लिए उत्सुक हूं-प्रधानमंत्री