ताज़ा तरीन खबरें

एक साथ देखे आज दिन भर के खास समाचार व सुर्खियां स्टार न्यूज़ टेलीविजन

राकेश की रिपोर्ट

लखनऊ: गाजियाबाद मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज होगा रोड शो विजयनगर लाइन पर क्षेत्र में 1.2KM का होगा रोड शो शाम 5 बजे शुरू होगा सीएम योगी आदित्यनाथ का रोड शो
गाजियाबाद विधानसभा में सीएम का चौथी बार होना आगमन

➡️लखनऊ- डिप्टी CM केशव मौर्य का आज वाराणसी दौरा, आज पीएम नरेंद्र मोदी का है काशी दौरा, काशी में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे

➡️लखनऊ- परीक्षा देने लखनऊ से प्रयागराज गई युवती का अपहरण युवती के अपहरण मामले में पुलिस ने लिखा मुकदमा पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया युवती की मां ने एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया
रहीमाबाद निवासी युवती की मां ने लगाया गंभीर आरोप

➡️अयोध्या-बीडीओ मिल्कीपुर कमला प्रसाद श्रीवास्तव हटाए गए। किए गए जिला मुख्यालय से संबद्ध। प्रभारी बीडीओ अखिलेश गुप्ता की बीडीओ अमानीगंज के पद पर स्थाई नियुक्ति। अखिलेश गुप्ता को मिल्कीपुर का भी मिला प्रभार।

➡️लखनऊ- भाजपा के प्रदेश संगठन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू, केंद्रीय नेतृत्व ने महेंद्र नाथ पांडेय को बनाया चुनाव अधिकारी, छह सह चुनाव अधिकारी भी नामित, नियुक्ति में जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का रखा गया ध्यान

➡️लखनऊ- 1140 माध्यमिक विद्यालयों के 60 हजार विद्यार्थी होंगे प्रवीण, कौशल विकास मिशन की ओर से मिलेगा प्रशिक्षण, विद्यार्थियों की दी जाएगी 200 से 300 घंटे की ट्रेनिंग, प्रदेश के कक्षा 9 और 11 के विद्यार्थियों को मिलेगा प्रशिक्षण

➡️नोएडा- चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों से पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा गिरफ्तार, घायल अर्जुन को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, कब्जे से अवैध तमंचा व घटना में चोरी की बाइक बरामद
नोएडा के सेक्टर 24 थाना पुलिस की थाना क्षेत्र की घटना

➡️कन्नौज- एसपी ने अमित कुमार आनंद ने की नई तैनाती, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार अवस्थी को मिली छिबरामऊ थाने की कमान

➡️रायबरेली- टेंडर के बगैर चहेते ठेकेदारों से करा दिया अनुरक्षण का काम डलमऊ पंप नहर के अनुरक्षण कार्य में मनमानी की आशंका काम तो करा दिया गया, लेकिन इसका टेंडर नहीं निकाला गया अब सिंचाई विभाग एनटीपीसी से भुगतान कराने की तैयारी में एनटीपीसी डलमऊ पंप कैनाल के अनुरक्षण के लिए देती है बजट अनुरक्षण के लिए हर साल देती है करोड़ों रुपये का बजट करीब 1 करोड़ रुपये का काम कराया गया, महज खानापूर्ति एनटीपीसी तक पानी पहुंचाने वाली डलमऊ पंप नहर का मामला

➡️गाजियाबाद-गाजियाबाद में पशु कारोबारी को बंधक बनाकर लूट हथियारों के बल पर कारोबारी को बंधक बनाकर लूट की पशु कारोबारी से 3 भैंस लूटकर आरोपी मौके से हुए फरार मुरादनगर थाने में दर्ज हुआ लूट का मुकदमा रस्सी से हाथ पैर बांधकर कारोबारी को फेंक गए बदमाश ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर कारोबारी से लूट मिल्क चकरपुर गांव के पास EPE पर हुई वारदात

➡️कन्नौज- प्रशिक्षु डीएसपी बनाये गये थाना प्रभारी, प्रशिक्षु डीएसपी कुलवीर सिंह दो माह के लिये बने ठठिया थाना प्रभारी, ठठिया थानाध्यक्ष अरुण कुमार दो माह तक रहेंगे एसएसआई, दो माह बाद अरुण फिर बनेंगे ठठिया थानाध्यक्ष

➡️रायबरेली- डेंगू के एक मरीज के साथ बुखार व डायरिया के 18 मरीज भर्ती, जिला अस्पताल में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

➡️मेरठ- रैपिड रेल प्रोजेक्ट कंपनी L&T के यार्ड से चोरी 10 दिन पहले 25 लाख की चोरी, केस दर्ज नहीं बदमाशों की पहचान, खुलासे के बजाय केस दबाया PM के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की सुरक्षा में फेल पुलिस थानेदार ने कंपनी सुपरवाइजर की तहरीर ही दबाई परतापुर के शताब्दीनगर में है L&T कंपनी का यार्ड

➡️मेरठ- वेस्ट एंड रोड पर बाइक सवार को रौंदने का मामला रोडरेज के वक्त होटल मालिक का बेटा चला रहा कार पुलिस ने अज्ञात में दर्ज किया केस, CCTV नहीं देखी रोडरेज में इस्तेमाल कार के 3 चालान भी नहीं भुगते गये अलकरीम होटल मालिक के बेटे के हाथों रौंदा गया नरेन्द्र सदर बाजार थाना में दर्ज किया है पुलिस ने केस

➡️हमीरपुर- मजदूरों से भरी तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी आधा दर्जन से अधिक महिलाएं,बच्चे, मजदूर गंभीर घायल पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
चिकासी थाना क्षेत्र वृंदावन स्कूल के पास की घटना

➡️वाराणसी- विश्वनाथ मंदिर रोज 3 हजार लोगों को कराएगा भोजन, प्रधानमंत्री निशुल्क भोजन व्यवस्था का आज करेंगे शुभारंभ, 6600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की देंगे सौगात, पहले चरण में तीन हजार लाभार्थियों को निशुल्क भोजन

➡️बदायूं – डीजे बंद कराने को लेकर दबंगों ने की मारपीट , पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 2 लोगों को पकड़ा, पुलिस ने 2 लोगों को शांति भंग में कार्रवाई कर जेल भेजा, शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर मचाया उत्पात, बिल्सी थाना क्षेत्र के मझारा गांव का पूरा मामला.

➡️दिल्ली- झांसी अग्निकांड पर पीएम मोदी ने दुख जताया झांसी में बच्चों की मृत्यु पर पीएम ने जताया शोक मृतक बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की प्रशासन राहत,बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा- PM

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button