
Trending
बेटे ने बाप को फावडे से काट दिया दर्दनाक मौत यूपी के इस जिले मे हुई सनसनीख़ेज़ वारदात
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
वाराणसी:बलिया जिले के उभाव थाना अंतर्गत चंदरौल गांव में खेत मे साथ काम कर रहा पुत्र पिता को मौत की नीद सुलाया ।
मिली जानकारी में अनुसार घर से खेत मे काम करने निकला पुत्र मानसिक रोगी था जो किसी बात को लेकर भड़क गया और फावड़े से पिता को घायल कर दिया ।
परिजन ग्रामीणों की मदद से घायल पिता को सी एच सी सीयर ले गए जहाँ डाक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया ।
मौके पर पहुँची उभाव पुलिस ने आरोपि बेटे को हिरासत में लेकर कर रही पूछ ताछ वही मृतक को पंचनामा कर भेजी पोस्टमाटर्म के लिए ।