Delhiताज़ा तरीन खबरें

बुधवार : आज सुबह की बडी खबरें व सुर्खियां एक साथ :स्टार न्यूज़ टेलीविज़न 

राकेश की रिपोर्ट

➡️लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज 3 चुनावी रैलियां,सीएम योगी की पहली रैली करंजा विधानसभा क्षेत्र में,सीएम योगी की दूसरी जनसभा थाणे जनपद में होगी,तीसरी जनसभा मीरा भाईंदर विधानसभा में होगी । जहां पर प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे ।

➡️अलीगढ़, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का अलीगढ़ दौरा आज,खैर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे ,दोपहर 1.05 बजे डिप्टी सीएम करेंगे जनसभा,BJP प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में जनसभा,श्रीमती सरोज देवी इंटर कॉलेज जरारा में जनसभा कर जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।

➡️लखनऊ-आयकर विभाग की रिपोर्ट में हुआ सीएफ खुलासा ,मीट कारोबारियों के नकद का नहीं मिला हिसाब,1200 करोड़ रुपये का नहीं मिला है हिसाब ,कश्मीरी एजेंसियों का पहरा, खतरे की आशंका ,कई संगठनों को भेजी गई है रकम

➡️गाजियाबाद -प्रदर्शन कर रहे वकीलों पर दर्ज हुए 2 मुकदमें,11 नवंबर को वकीलों ने सड़क जाम की थी,लोक व्यवस्था खराब करने के आरोप में केस दर्ज,कविनगर थाने में अज्ञात वकीलों पर दर्ज हुआ केस,दूसरा केस युवक की कार तोड़ने व मारपीट के आरोप में दर्ज,दोनों मुकदमे कविनगर थाने में दर्ज हुए हैं

➡️लखनऊ-एमआई बिल्डर्स के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग की जांच,ईडी की जांच में करोड़ों की स्टांप चोरी के मिले सुराग,हाईकोर्ट ने स्टांप चोरी के मामले में दिया स्टे ,अधिकारियों ने नहीं की कोई पैरवी भूमि पर निर्माण से पहले एनओसी जरूरी,विकास प्राधिकरण से एनओसी से लेना जरूरी हुआ,बिना अनुमति हो रहे निर्माणों को तत्काल रोकने के निर्देश,कृषि भूमि पर शहरों में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण

➡️लखनऊ-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष अखिलेश यादव का कानपुर दौरा आज,सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में करेंगे जन सभा,नसीम सोलंकी के लिए वोट की करेंगे अपील,दोपहर 12 बजे जीआईसी ग्राउंड में जनसभा होगी,चॉपर से जीआईसी ग्राउंड पहुंचेंगे अखिलेश यादव

➡️प्रयागराज -यूपीपीएससी के दफ्तर के बाहर अभ्यर्थियों का धरना जारी,दूसरे दिन भी आयोग के सामने डटे रहे अभ्यर्थी ,भर्ती परीक्षा एक दिन, एक शिफ्ट में कराने की मांग,मांग को लेकर सारा दिन व रातभर प्रदर्शन करते रहे प्रतियोगी,बैरियर व बोर्ड तोड़ने पर दो नामजद व 12 लोगों पर FIR,मामले में 10 लोगों को लिया गया है हिरासत में,यूपीपीएससी आयोग ने स्पष्ट किया साफ रुख ,कहा- नार्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाना जरूरी है,अभ्यर्थियों की नजर सीएम योगी पर टिकी हैं

➡️दिल्ली-बुलडोजर एक्शन पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला,याचिकाकर्ताओं ने बुलडोजर एक्शन के खिलाफ दी है याचिका ,दाखिल याचिकाओं पर SC लागू होने वाले दिशा निर्देश बनाएगा ,इस फैसले के बाद उसके मुताबिक बुलडोजर कार्रवाई हो सकेगी,जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच सुनाएगी फैसला

➡️एटा -साइकिल से पुलिस व्यवस्था चेक करने निकले SSP एटा ,SSP एटा श्याम नारायण संग ASP क्राइम योगेंद्र कुमार भी थे,कोतवाली नगर पहुंचकर किया औचक निरीक्षण,गोपनील तरीके से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी चेक करने निकले,औचक निरीक्षण में पुलिस की मिलीं बेहतर व्यवस्था

➡️लखनऊ-आईपीएस संजय सिंघल को मिली केंद्र में तैनाती ,बीएसएफ में स्पेशल डीजी के पद पर हुई तैनाती,1993 बैच के यूपी कैडर के IPS हैं संजय सिंघल ,फिलहाल यूपी के एडीजी स्थापना हैं संजय सिंघल,जल्द केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव होंगे संजय सिंघल

➡️अलीगढ़ -दिल्ली से अलीगढ़ आ रही ट्रेन में महिला से छेड़छाड़,विरोध करने पर महिला के पति के साथ मारपीट,दबंगों ने स्टेशन पर उतरते ही की मारपीट,दबंग युवकों की टोली घटना को अंजाम देकर फरार,दिल्ली से दम्पति अलीगढ़ में शादी समारोह में आए थे,पति को ही उल्टा पुलिस ने थाने में बिठाया- पीड़ित महिला,जनपद के बन्नादेवी थाना इलाके की है पूरी घटना

➡️बहराइच -मधुमक्खियों का आतंक, दो अलग अलग स्थानों पर हमले,दो अलग अलग स्थानों पर हुए हमले में तीन घायल,खेत में काम रही रही एक महिला व पुरुष घायल ,पयागपुर के पिपरा गांव निवासी राजकला व तिलक घायल,हुजूरपुर में खेत में काम कर रही महिला पर भी घायल

➡️लखनऊ-रिफाइनरी क्षेत्र में हुए शटडाउन के दौरान धमाके का मामला,सीएम योगी ने मथुरा जिले में हुए हादसे का संज्ञान लिया अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश,घायलों के समुचित उपचार के अधिकारियों को दिए निर्देश सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की ।

लखनऊ-हजरतगंज-लालबाग प्रदूषण के रेड जोन में पहुंचे,शहर में वायु प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है,लालबाग व हजरतगंज के इलाके रेड जोन में पहुंचे ,सुबह से शाम तक आसमान में प्रदूषण की धुंध छाई ,शहर का एक्यूआई 243 के साथ शहर ऑरेंज जोन में

➡️लखनऊ-लखनऊ एयरपोर्ट पर प्लेन की कराई गई लैंडिंग,ईंधन कम पड़ने पर कानपुर की उड़ान को उतारा गया,तेल भरकर विमान को दोबारा प्लेन कानपुर को रवाना,दिल्ली से कानपुर जा रहा था इंडिगो का विमान ,इस पूरी प्रक्रिया में किसी प्रकार का गतिरोध नहीं हुआ

➡️लखनऊ-एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल पर लगा सीसीटीवी कैमरा चोरी,अमौसी एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल पर लगा कैमरा चोरी हुआ,एयरपोर्ट की MSF सिक्योरिटी कंपनी में ब्रांच हेड का आरोप,शुक्रवार की रात दस बजे सीसीटीवी कैमरा चोरी हुआ- ब्रांच हेड,रहीमाबाद गांव निवासी युवक ने कैमरा चोरी किया था,सुरक्षाकर्मी आरोपी के घर गए युवक ने गाली-गलौज किया ,लखनऊ के सरोजनीनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया

➡️लखनऊ-मंत्री का PSO बनकर निजी काम कराने की कोशिश ,विशेष सचिव को कॉल करके दिया गया निर्देश,ऑफिस में कॉल करने पर हुआ मामले का खुलासा ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री का PSO बनकर फर्जीवाड़े की कोशिश ,जालसाज ने विशेष सचिव को कॉल करके काम का निर्देश दिया,हजरतगंज थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई

➡️नई दिल्ली-बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में छापेमारी,ईडी ने झारखंड और बंगाल में छापे मारी,मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 17 ठिकानों पर की कार्रवाई,फर्जी आधार कार्ड, जाली पासपोर्ट, हथियार व नकदी बरामद ,होटल और रिसॉर्ट में भी की गई कार्रवाई

➡️मथुरा-मथुरा रिफाइनरी में लगी भीषण आग ,आग की जद में आने से 10 लोग झुलसे,फर्निश लाइन गर्म होने के बाद धमाका हुआ,देर रात तक डीएम एवं एसएसपी मौके मौजूद,छह लोगों को दिल्ली रेफर किया गया ।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button