राम नगरी पहुंचे अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्र शेखर ने लिया जायजा
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
लखनऊ:अयोध्या:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के विशेष अभियान के लिए चन्द्रशेखर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ द्वारा मतदेय स्थलों पर जाकर बी०एल०ओ० के कार्यों का निरीक्षण किया गया।
जिस पर बूथ लेबिल आफिसर एवं सुपरवाइजर उपस्थित पाये गये किन्तु 275-अयोध्या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 97 के बूथ लेबिल आफिसर स्थान पर सुपरवाइजर द्वारा फार्म प्राप्त किया जा रहा था।
इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी, सदर द्वारा अवगत कराया गया कि बूथ संख्या-97 पर नियुक्त बूथ लेबिल आफिसर के पुत्री की शादी होने के कारण उनकी अनुपस्थित में सुपरवाइजर द्वारा फार्म प्राप्त किया जा रहा है। निरीक्षण किये गये मतदेय स्थलों का विवरण निम्नवत है।
मतदेय स्थल संख्या 206,207,208 ,209 डॉ० बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज देवकाली, 88,89,90,91,92,93,94,95,96,97,98-अनिल सरस्वती विद्या मंदिर वजीरगंज, 217,250-प्राथमिक विद्यालय, चॉदपुर हरवंशपुर एवं 253,254,256-प्राथमिक विद्यालय, मलिक शामिल है।