शिक्षा की ओर अग्रसर वाल्मीकि समाज कार्यक्रम आयोजित किया
वाल्मीकि समाज के शिक्षित मेधावी छात्र एवं समाज सेवियो को केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने किया सम्मानित
नई दिल्ली । वाल्मीकि जागृति मिशन (रजि.) द्वारा भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव के अवसर पर “शिक्षा की ओर अग्रसर वाल्मीकि समाज” कार्यक्रम का आयोजन कात्यायनी सभागार मयूर विहार फेस 1 में किया गया। कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के शिक्षित मेधावी छात्र एवं समाज सेवियो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हर्ष मल्होत्रा सांसद पूर्वी दिल्ली एवं राज्य मंत्री भारत सरकार मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। वहीं सेवानिवृत कानूनी सलाहकार, भारत सरकार डॉ. ओ.पी. शुक्ला ,श्री श्री 1008 विवेक नाथ महाराज, राष्ट्रीय वाल्मीकि संत,संत गोपी कृष्ण शाह महाराज,स्वामी सूर्या सतीश महाराज , राष्ट्रीय वाल्मीकि संत,अशोक गुप्ता, सह मंत्री, विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत, विजय कांत पांडे, आयाम प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत,डॉ. धीरज जोशी ललित, पूर्व जिला अध्यक्ष,बिजेंद्र धामा , जिला अध्यक्ष भाजपा मयूर विहार , रामचरण गुजराती आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन वाल्मीकि जागृति मिशन के संरक्षक राजेन्द्र पारचा और अध्यक्ष राजेश पारचा (एडवोकेट) ने किया।
इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने वाल्मीकि समाज के मेधावी छात्रों और विभिन्न संस्थानों में उच्च पद कार्यरत वाल्मीकि समाज के युवाओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया।सांसद एवं मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि वाल्मीकि समाज सनातन धर्म की रक्षार्थ हमेशा अग्र पंक्ति में खड़ा रहता है।
इस अवसर पर मौजा ही मौजा ग्रुप के द्वारा भगवान श्रीराम के भजनों पर संगीतमय नृत्य प्रस्तुति भी की गई।