गरीबों के साथ बड़ा अन्याय हुआ है अब पीडितो की सपा लडेगी लडाई:मसूद खां
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
लखनऊ:जनपद बहराइच विधानसभा कैसरगंज के ग्राम सभा वजीरगंज में पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा गरीबों के 4 दर्जन मकान ध्वस्त कर दिया गया था।
आज राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी पूर्व लोकसभा प्रत्यासी गोण्डा मसूद आलम खान के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव तस्लीम खान समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव और जिला पंचायत सदस्य श्री राजेश मिश्रा अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव सुफियान खान सभासद फरमान खान प्रधान जुनैद खान आसिफ लारी रहमान खान सैय्यद सैफ अलाउद्दीन नासिर, साकिब प्रधान सलमान खान कृष्ण चंद्र पांडेय अजय यादव रोहित वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों से मिलकर के उनके दर्द को साझा किया मसूद खान ने उन्हें हर संभव मदद करने न्याय के लिए संघर्ष का आश्वासन दिया।
मसूद खान कहा की सरकार गरीबों के सर से उनका छत छीन रही है उनका आशियाना छीन रही है हर भारतीय नागरिक का अधिकार है रोटी कपड़ा मकान शिक्षा स्वास्थ्य सरकार की जिम्मेदारी है जिसमे में सरकार नाकाम है।
जिन लोगों ने अपने एक-एक पैसे जोड़कर के मकान दुकान बनाए थे उन्हें दुर्भावनापूर्वक सरकार ने गिरा रही है जो की बहुत निंदनीय है।
मेरी उत्तर प्रदेश सरकार/जिला प्रशासन से मांग है कि जिन गरीबों के घर और दुकान गिराए गए हैं उन्हें दूसरी जमीन पट्टा देकर के उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिया जाए और जिन 25 अन्य लोगों को भी नोटिस वजीरगंज ग्राम सभा में दी गई है घर खाली करने के लिए उस नोटिस को निरस्त किया जाए गरीबों की बददुआएं सरकारों को भी उखाड़ देती हैं।