आगरा गम का महा मोहर्रम शरीफ का महीना शुरू हुआ
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा
आगरा गम का महा मोहर्रम शरीफ का महीना शुरू हो गया है इसके पश्चात आज आगरा के प्रसिद्ध फूलों वाले ताजिए पाया चौकी कटरा दबकेयांन के इमामबाड़े पर मोहर्रम शरीफ की पहली फातिहा का आयोजन बाद नमाज मगरिब किया गया फातिहा मौलाना अमीरुद्दीन साहब ने पड़ी ऐतिहासिक फूलों वाले ताजिए के चौधरी हाजी सरफराज खान ने बताया कि आज मोहर्रम शरीफ की पहली फातिहा इमाम बाड़े पर हुई फातिहा में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया वही मौलाना अमीरुद्दीन ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन का इस पूरे महीने हम सभी के दिलों में होना चाहिए क्योंकि हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला में अपने नाना जान की उम्मत को हक परस्ती करके दिखा दी आप हजरत इमाम हुसैन ने जालिम के आगे न झुक कर हम सभी को सच्चाई का रास्ता दिखा दिया हम सबको भी हजरत इमाम हुसैन के बताए रास्ते पर चलना चाहिए आप हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला में सजदे में शहादत का जाम पी लिया आप हजरत इमाम हुसैन प्यास शहीद हुए इसलिए हम सभी को इमाम हुसैन के महीने यानी मोहर्रम शरीफ में पानी शरबत की सबील लगानी चाहिए और इमाम हुसैन के नाम से लंगर तकसीम करना चाहिए और हम सभी के घरों में इमाम हुसैन की फातिहा हम सभी को करनी चाहिए क्योंकि हजरत इमाम हुसैन से मोहब्बत हमको भी करनी चाहिए अल्लाह रब्बुल इज्जत हम सभी के दिलों में हजरत इमाम हुसैन की मोहब्बत पैदा फरमाए फातिहा में मुख्य रूप से चौधरी मुख्तार खान असलम खान सोहेल खान चौधरी ज़ुएब खान चौधरी रुहेल खान इस खान फरहानुद्दीन रेहानुद्दीन अयूब भाई आदि लोग शामिल रहे
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट