Morning News headlines 13 जून 2024
✍🏻कुवैत में एक इमारत में लगी आग में पांच भारतीयों समेत 41 लोगों की मौत।दक्षिणी मंगाफ क्षेत्र में हुई इस घटना में 43 लोग झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांचों भारतीय मृतक केरल के रहने वाले थे।कुवैत के मंगाफ में एक इमारत में आग लगने से 41 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 40 भारतीय शामिल हैं। कुवैत में भारतीय दूतावास ने कहा कि आग की घटना में 30 से अधिक भारतीय श्रमिक घायल हो गए।
✍🏻IRDAI ने ग्राहकों को दी आजादी, कभी भी कैंसिल कर सकेंगे पॉलिसी, कंपनी नहीं पूछ सकेगी कारण, लौटाएगी पैसा
✍🏻हरियाणा में मैरिज रजिस्ट्रेशन हुई आसान:* सरकार ने गांवों में BDPO-ग्राम सचिव को अधिकार दिए; शहरों में भी 5 अफसरों को पावर।
✍🏻 “केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला”
✍🏻 हरदोई – तेज रफ्तार बालू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
घर के बाहर सो रहे परिवार पर अनियंत्रित ट्रक पलटा।
हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत।
।बेटी दामाद सहित दंपति की मौत, मचा कोहराम।पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के चुंगी नंबर दो की घटना
✍🏻 दिल्ली:क्लस्टर बसों का परमिट 15 जुलाई तक बढ़ा.
क्लस्टर बस सेवाएं प्रदान करने वाली तीन कंपनियों – मेट्रो ट्रांजिट प्राइवेट लिमिटेड, एंटनी रोड ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और गोवर्धन ट्रांसपोर्ट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली उच्च न्यायालय से अंतरिम राहत मांगी। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने उनकी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए परमिट को 15 जुलाई तक बढ़ाने का निर्देश दिया।
✍🏻 गाजियाबाद में लोनी के बेहटा हाजीपुर में एक मकान में लगी आग, परिवार के 6 सदस्य आग में फंसे। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
✍️लखीमपुर के थाना कमालपुर निवासी प्रेमा देवी व थाना गोला निवासी तृप्ति चोरियां करती थीं इन दोनों ने शाहजहांपुर के जलालाबाद में सराफा दुकान से जेवर चुरा लिए चोरी की इस घटना को अंजाम देने के लिए इन्होंने बुर्का पहना ताकि चोरी का शक दूसरों पर रहे और इनका चोरी का धंधा चलता रहे अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
✍लखीमपुर खीरी: जिले में सोने की ईटों के नाम ठगी करने वाला हाईटेक गिरोह हुआ सक्रिय,, देश के धनाढ़ लोगों को चिन्हित करके बनता है अपना शिकार,,पुलिस विभाग के एक एसआई के संरक्षण में चल रहा है गिरोह। एसआई को ऑनलाइन पेमेंट की।
डिटेल,ऑडियो वायरल,40 लाख की हुई ठगी,,निघासन कोतवाली इलाके का मामला। मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश।
✍🏻कुवैत अग्निकांड पर PM मोदी ने की रिव्यू मीटिंग, केरल CM ने विदेश मंत्री को लिखी चिट्ठी।
✍🏻Kuwait में 40 भारतीयों की मृत्यु पर Rahul Gandhi ने जताया दु:ख, संवेदनाएं व्यक्त कीं।
✍🏻पहला प्रस्ताव महाप्रभु जगन्नाथ के मंदिर परिसर के तीन बंद द्वारों को खोलने का निर्णय लिया गया।ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा
✍🏻दिल्ली AAP विधायक अमानतुल्लाह ख़ान और उनके बेटे की गिरफ़्तारी पर कोर्ट ने स्टे लगाया।नोएडा में पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट मामले में इलाहाबाद HC ने सुनाया फ़ैसला
✍🏻हम UCC के ख़िलाफ़ नहीं है, लेकिन हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर आम सहमति बने। JDU के नेता केसी त्यागी ने कहा
✍🏻यमन के हूती विद्रोहियों का दावा- लाल सागर में ट्यूटर जहाज को बनाया निशाना।