अब तक की खास सुर्खियों
[✍️महाराष्ट्र के पूर्व CM मनोहर जोशी का निधन हुआ, 2 दिन पहले पड़ा था दिल का दौरा*
✍️लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई तीव्रता*
✍️TMC नेता शाहजहां शेख को ED का समन, 29 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया*
✍️बंगाल में TMC से डील… कांग्रेस को 5 सीटें देने के लिए ममता बनर्जी तैयार. टीएमसी की तरफ से पहले सिर्फ 2 सीटों का ऑफर दिया गया था
✍️लखनऊ में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे पर रोक.’
बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए लिया गया फैसला
✍️शरद पवार को मिला नया चुनाव चिह्न ‘तुतारी’.6 फरवरी को चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को असली एनसीपी करार दिया था. चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और सिंबल ‘घड़ी’ अजित पवार गुट को सौंप दिया था
✍️महाराष्ट्र की 38 सीट पर इंडिया गठबंधन के बीच बनी सहमति, 9 पर फंसा पेंच.
राहुल गांधी ने एनसीपी चीफ शरद पवार और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से बात की.28 फरवरी तक सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला होगा फाइनल.
✍️”26 फरवरी को हम ट्रैक्टर दिल्ली जाने वाले हाईवे पर निकालेंगे”.भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत ने कहा
[✍️25 फरवरी को आगरा में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव.
✍️कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गृह मंत्रालय ने दी Z Plus सुरक्षा.
✍🏻भारत सरकार के आदेशानुसार हम कुछ X अकाउंट को ब्लॉक या सस्पेंड कर रहे हैं, जो किसान आंदोलन को कवर कर रहे हैं। लेकिन हम इससे सहमत नही है। सबको बोलने की आजादी होनी चाहिए:- X के मालिक एलन मस्क का बयान।