शुभम कुशवाहा की हत्या को लेकर आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित
फिरोजाबाद में अधिवक्ता पुत्र की हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सदर तहसील में कई दिनों से अधिवक्ताओं की काम बंद हड़ताल जारी रही मंगलवार को तहसील परिसर के अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इस दौरान प्रशासन ने अधिवक्ताओं की मांगों को लेकर बातचीत हुई जिस पर प्रशासन ने आश्वासन दिया और आगे कार्यवाही करने को कहा जिस पर अधिवक्ताओं ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया इस अवसर पर रेवेन्यू बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि साथी अधिवक्ता श्याम सिंह कुशवाहा के युवा पुत्र शिवम कुशवाहा की 31 दिसंबर को अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था इस संबंध में रसूलपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी पुलिस से हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग भी की। यहां तक की एसएसपी और डीएम से मिलकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई उनको पूरी घटना के बारे में अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई आज मंगलवार को एडीएम अभिषेक श्रीवास्तव और एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा की इस संबध में बातचीत हुई जिस पर उन्होने अधिवक्ताओं को बताया कि एसआई का गठन किया गया है जिसमें निष्पक्ष रूप से पीडित परिवार को न्याय दिलाया जायेगा इसके बाद अधिवक्ताओं ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया।
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट