सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें : 08- फरवरी – गुरुवार
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: उत्तराखंड UCC बिल पास करने वाला पहला राज्य; बुमराह नंबर-1 टेस्ट बॉलर; मोदी बोले- ‘युवराज’ का स्टार्टअप लिफ्ट नहीं हो रहा*
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद में वायनाड सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने ‘युवराज’ को एक ‘स्टार्ट-अप’ बनाकर दिया, लेकिन वह एक ‘नॉन-स्टार्टर’ निकले
*2* कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के पास पर एक अच्छा विपक्ष के रूप में उभरने का मौका था। लेकिन वह ऐसा करने में विफल रही। उन्होंने आरोप लगाया कि युवा नेताओं को पार्टी में इसलिए आगे नहीं बढ़ने दिया गया कि कहीं वे राहुल गांधी पर भारी न पड़ जाएं=पीएम मोदी
*3* लोकसभा में बोलते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेरोजगारी से जुड़े आंकड़े भी बताए। उन्होंने कहा कि 2017-18 में बेरोजगारी दर 6% थी, जो 2022-22 में कम होकर 3.2% रह गई है।
*4* वित्त मंत्री ने कहा, “अंतरिम बजट होते हुए भी शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, महिला और बाल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में किसी का बजट कम नहीं हुआ है, हरेक के लिए आवंटन बढ़ाया गया है।” वित्त मंत्री ने कहा कि 11 लाख करोड़ रुपये के बजट आउटले में 17% की बढ़ोतरी हुई है।
*5* वित्त मंत्री ने बताया कि हमारे देश में श्रमबल 2017-18 में 49.8 से बढ़कर 2022-23 में 57.9% हो गया है, जिसमें लगभग 8.1% की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि देश का कार्यबल (वर्क फोर्स) जो 2017-18 में 46.8% था वह वर्ष 2022-23 में 9.2% बढ़कर 56% हो गया
*6* शेयर बाजार-PM मोदी की सलाह के बाद से पीएसयू शेयर आसमान पर, 56 कंपनियों की बाजार पूंजी 23.70 लाख करोड़ बढ़ी
*7* पीएम मोदी आज श्रील प्रभुपाद के जयंती समारोह में करेंगे शिरकत, स्मारक टिकट और एक सिक्का भी करेंगे जारी
*8* गृहमंत्री शाह से मिले आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, TDP के एनडीए में शामिल होने की अटकलें
*9* भारत जोड़ो न्याय यात्रा : आज ओडिशा से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी यात्रा, रेंगालपाली बॉर्डर पर होगा भव्य स्वागत
*10* आज दिल्ली में संसद घेराव करेंगे किसान, किसानों को रोकने की कोशिश पर चिल्ला बॉर्डर बंद करने की चेतावनी
*11* तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु,परमहंस आचार्य का सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान, बोले- कांग्रेस का अंतिम विकेट मैं गिराऊंगा
*12* शरद गुट की पार्टी का नाम NCP शरदचंद्र पवार हुआ, राज्यसभा चुनाव में इसी नाम से उतरेगी, चुनाव आयोग ने अभी सिंबल नहीं दिया
*13* पीएम मोदी से मिले नीतीश कुमार, NDA में वापसी के बाद पहली मुलाकात; बोले- अब साथ कभी नहीं छोड़ेंगे
*14* कर्नाटक :कृष्णा नदी में भगवान विष्णु की हजार साल पुरानी मूर्ति मिली, रामलला की प्रतिमा से मिलती-जुलती
*15* विशेषज्ञों का मानना है कि यह मूर्ति किसी मंदिर के गर्भगृह का हिस्सा रही होगी। हो सकता है कि इसे मंदिर में हुई तोड़फोड़ से बचाने के लिए नदी में डाला गया होगा। इस विग्रह की नाक थोड़ी क्षतिग्रस्त है।
*16* उत्तराखंड ने रचा इतिहास, विधानसभा में ध्वनीमत से पास हुआ समान नागरिक संहिता बिल
*17* कम हो सकती हैं आपकी बीमा प्रीमियम की दरें, जीएसटी घटाने की संसदीय समिति ने की सिफारिश
*18* बुमराह नंबर-1 टेस्ट बॉलर बनने वाले पहले भारतीय पेसर, अश्विन तीसरे स्थान पर पहुंचे; टॉप-10 बैटर्स में विराट इकलौते इंडियन
*19* पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग आज, हिंसा के मद्देनजर 6.50 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात
*============================*