सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा जैसे नगमों से गूंजा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा जैसे नगमों से गूंजा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मंटोला इसी जज्बे को बरक़रार रखते हुए हिमायूं कुरैशी द्वारा ध्वजा रोहण कर एकता का दिया संदेश
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
आगरा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा जैसे नगमों से गूंजा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मंटोला सनद रहे कि यहां गंगा जमुना तहजीब को हमेशा से बरकरार रखते हुए जन सहयोग से हिमायूं कुरैशी द्वारा ध्वजा रोहण कर हमेशा एकता का सन्देश दिया जाता है देखा गया कि मंटोला के घाटी मामू भांजा रोड पर भारी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने उपस्थित होकर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया विशेष रूप से राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के मुबारक मौके पर क्षेत्रीय पार्षद किश्वर जहां मुख्य अतिथि के रूप मैं उपस्थित रहीं पार्षद की मौजूदगी में सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा व जय हिंद की सदाएं बुलंद करते हुए मसरूर कुरैशी हिमायूं कुरैशी द्वारा ध्वजा रोहण किया गया और खुशी में खूब मिष्ठान वितरण भी किया गया हिमायूं कुरैशी ने बताया कि हम सभी भारतवासी विभिन्न प्रकार के खुशबूदार फूलों की एक माला है हमारी एकता की यह माला हमेशा से एक रही है और हमेशा एक रहेगी इस प्यार की माला को संजोए रखना हर अमन पसंद शहरी का कर्तव्य है हिंदू मुस्लिम सिख इसाई कि यह प्यार की माला को कभी बिखरने नहीं देंगे इस मौके पर मसरूर कुरैशी ने कहा कि एकता का यह नजारा यहां आपको हमेशा देखने को मिलेगा यहां हमेशा से ध्वजारोहण करते चले आ रहे हैं जब तक हमारे शरीर में सांसे हैं तब तक हम देश में अमन चैन शान्ति का यह परचम लहराते रहेंगे पार्षद किशवर जहां ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे देश के लिए हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के लोगों ने देश की आजादी के लिए सभी धर्म के महान योद्धाओं ने अपनी जानों की आहुतियां देकर इस देश को आजाद कराया है अंत में पार्षद किश्वर जहां ने देश के पर मर मिटने वालों को याद करते हुए कहा कि,
ऐ राहे हक़ के शहीदों वफा की तस्वीरो तुम्हें मादरे वतन हिंदूसतान की हवाएं सलाम कहतीं हैं , और देश के लिए कुर्बान होने वालों को हम सभी सैल्यूट करते हैं हम बड़े सौभाग्य शाली हैं कि हमने उस देश में जन्म लिया है जहां ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक दिपावाली रक्षाबंधन होली व मीठी ईद जैसे हर पर्वों को मनाने का सौभाग्य प्राप्त होता है , इस अवसर पर, पार्षद किशवर जहां हिमायूं कुरैशी हकीम इब्राहिम मसरूर कुरैशी बाजार कमेटी अध्यक्ष अदनान कुरैशी मोहीउद्दीन मोहम्मद मेहताब मोहम्मद पठान चांद बाबू अखलाक अहमद मोहम्मद शाहिद आदिल एजाज विशाल रियाज रिजवान कुरैशी आदि शामिल हुए
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद कि रिपोर्ट