आगरा में MG Road पर बोझ होगा कम,कोठी मीना बाजार से मदिया कटरा तक के मार्ग को डबल लेन बनाने का काम शुरू, कमलानगर के डलाबघर खत्म होंगे
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
आगरा विकास मंच करेगा मार्ग के सौंदर्यीकरण के काम
नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, डलाबघर हटाने का निर्देश
सीएंडडी वेस्ट एवं बिना ग्रीन नेट लगाए बन रही इमारतों पर जुर्माना लगाएं
नगर निगम आगरा ने कोठी मीना बाजार से मदिया कटरा तक का मार्ग डबल लेन करने क काम शुरू कर दिया है। इससे महात्मा गांधी मार्ग पर यातायात का बोझ कम होगा। इस निमित्त नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। कई निर्देश दिए।
सब जानते हैं कि किसी को मदिया कटरा से जयपुर हाउस की ओर आना होता है तो तो वह जाम के भय रुक जाता है। यहां अकसर जाम लगा रहता है। ऐसे में व्यक्ति एमजी रोड होता हुआ जाता है। इस कारण एमजी रोड यातायात के बोझ से दबता जा रहा है। इसी बोझ को कम करने के लिए आगरा विकास मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन और जयपुर हाउस वेलफेयरक सोसाइटी ने साझा प्रयास किया। नगर आयुक्त को जानकारी दी।
निरीक्षण करते नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, आगरा व विकास मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन, पार्षद शरद चौहान एवं अन्य।
इसी क्रम में नगर आयुक्त ने उप नगर आयुक्त, अधिशासी अभियंता, आगरा विकास मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन और पार्षदों के साथ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि दुकानदार अतिक्रमण न करें और कुछ डलाबर हटा दिए जाएं तो मार्ग को चौड़ा किया जा सकता है। मार्ग के बीच में रेलिंग लगाई जाएगी। रेलिंग पर लाइटिंग होगी। इससे मार्ग की खूबसूरती बढ़ जाएगी। मार्ग के सौंदर्यीकरण के कई काम आगरा विकार मंच करेगा।
नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि मोतीकुंज समेत सभी स्थानों से डलाबघर हटाए जाएं। मदिया कटरा पर भलभराव की समस्या रहती है।
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट