विकसित भारत संकल्प यात्रा में नहीं पहुंचे लाभार्थी
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद स्टेशन रोड स्थित पाली इंटर कालेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया यात्रा के दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना तथा लाभ देना है साथ ही जन समस्याओं का निवारण भी करना है,लेकिन विकसित भारत संकल्प यात्रा में ना ही कोई अधिकारी दिखाई दिया और ना ही लाभार्थी इस अवसर पर पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आज गुरूवार को पाली इंटर कॉलेज में आयोजित की गई जिसमें उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान स्थल पर संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए उन्होंने लाभार्थियों को भी यात्रा के संबंध में नहीं बताया जिससे कोई भी लाभार्थी नहीं आया उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी जगह को चुना जहां भीड़ हो इसलिए कालेज को चुना जहां लाभार्थी की जगह छात्र ही नजर आ रहे हैं उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जितनी भी जन कल्याणकारी योजनाएं हैं, प्रसार, प्रचार हो जिससे योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों हो उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत प्रदेश स्तर के लोगों को अवगत कराया जायेगा जिससे ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए इस अवसर पर सुनील शर्मा, सतीश यादव, मयंक तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, माधुरी, मोहित यादव, सलीम मास्टर, विजय बहादुर राठोर, विवेक पालीवाल, डॉ कमलेश यादव, राजा सहित नगर पालिका के ईओ सुरेन्द्र प्रताप सिंह, ह्रदयराम यादव के अलावा नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट