अंडे ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,बरवाला मंडी में अबतक का सबसे ऊंचा रेट।
ठंड न होने कोई कोई फर्क नहीं लगातार भारी मांग जारी।
जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
हर घर की जरूरत या यूं कहिए कुछ घरों के लिए एक वक्त का खाना आज अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए 6.3 रुपए का थोक मूल्य हो गया है दरअसल हम बात कर रहे हैं फार्मी अंडे की जोकि लगभग 90% घरों की आवश्यकता बन चुका है।सबसे कम कीमत में आज के समय में सिर्फ अंडा ही मिलता है।
अंडे के रेट को लेकर किसानों को हमेशा सरकार से मांग रही है की पोल्ट्री किसानों के हक के लिए कुछ कदम उठाया जाए लेकिन सभी राज्यों की सरकारें पोल्ट्री किसानों का नाम आते ही चुप्पी साध लेती हैं।अभी हाल ही में अंडे को लेकर उत्तर प्रदेश ओर हरियाणा के किसान आमने सामने आ गए थे जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने अंडे के लिए नया कानून बनाया था हालांकि वो कानून जल्द ही वापस ले लिया गया था।
बात करें अगर अंडे की तो इस वक्त किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर चल रहा है क्योंकि अंडे का मूल्य अब 6 रुपए से ऊपर आ गया है इसी के साथ अंडे की कीमत में उछाल आने के कारण बाजार में भरी मात्रा में मांग बनी हुई है अंडे की इस कीमत ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
साल 2022 की बात करें तो भारत की सबसे प्रभावशाली अंडा मंडी बरवाला का रेट 575 रुपए सैकड़ा पहुंच गया था और अभी यानी साल 2023 में 610 के साथ अबतक का सबसे ऊंचा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है बाजार एक्सपर्ट के अनुसार अभी बाजार में और भी उछाल आ सकती है।