जिला मुख्यालय दबरई पर राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशन में जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लाेक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण एवं प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, बार के अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह द्वारा सभी न्यायिक अधिकारीगण एवं अन्य विभागों के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, स्टाम्प, सिविल, धारा 138 एन०आई०एक्ट, भरण पोषण व अन्य अपराधिक एवं वैवाहिक वाद में अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराये जाने पर बल दिया गया इसमें वैवाहिक, पारिवारिक विवाद, मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम, सभी दीवानी मामले, श्रम एवं औद्योगिक विवाद, पेंशन मामले, वसूली, सभी राजीनामा योग्य फौजदार मामले और विवाद के पूर्व प्रकरण निपटाए गए कार्यक्रम अधिकारीगण, बैंक के अधिकारीगण, पत्रकारों व प्रशासन एवं पुलिस विभाग के द्वारा दिये गये विशेष सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम का संचालन यजुवेन्द्र विक्रम सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद द्वारा किया गया सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगणों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता और इसके लाभों के बारे में जानकारी दी गयी। इस मौके पर जिला के अधिकारीगण मौजूद रहे।
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट