Morning News headlines : सुबह की शुरुआत star News television के साथ
✍🏻राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 199 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट*….
✍🏻 वोटिंग से पहले मिला नोटों का पहाड़! बेहिसाब कैश देखकर हर कोई हैरान, 5 राज्यों से 1760 करोड़ जब्त.
चुनाव आयोग ने हाल ही में बताया कि 5 राज्यों में चुनाव के ऐलान के बाद से अब तक करीब 1760 करोड़ रुपये का बेहिसाब कैश जब्त किया गया है. यह 2018 में इन 5 राज्यों से मिले कैश का 7 गुना ज्यादा है.
✍🏻योगी सरकार की बड़ी सौगात .400 करोड़ की लागत से ग्रेटर अलीगढ़ में बनेगा भव्य क्रिकेट स्टेडियम।20 हजार दर्शकों के बैठने की होगी क्षमता।
✍🏻दिल्ली के रणहौला इलाके में एक अस्पताल के वॉटर टैंक में दौड़ा करंट, 3 लोगों की मौत
✍️बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर राज कुमार कोहली का निधन हो गया है. उनकी उम्र 93 वर्ष की थी. रिपोर्ट्स की माने तो उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. दिल का दौरा उस वक्त आया जब वह नहा रहे थे।
✍️इसराइल-हमास के बीच अस्थाई युद्धविराम शुरू हो गया है।हमास अब इसराइली बंधकों को छोड़ेगा।
✍️आयरलैंड : डबलिन में एक स्कूल के बाहर बच्चों पर चाकू से हमला, शहर में भड़की हिंसा।
प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच हो रही है हिंसक झड़पें।
✍️कांग्रेस ने फिर किया PM का अपमान।_ट्वीट कर कहा, ‘पनौती-ए-आजम’।
✍️”राज्यपाल की शक्तियों पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला सभी राज्यपालों के लिए कड़ी फटकार है”तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि पर सुप्रीम कोर्ट की टप्पणी के बाद पी चिदंबरम ने दिया बयान।
✍️”गाजा में और ज्यादा फिलिस्तीनी बच्चों की मौत होनी चाहिए, जंग में मारे गए बच्चों की संख्या बढ़नी चाहिए”।
ओबामा के पूर्व एडवाइजर स्टुअर्ट सेल्डोवित्ज का विवादित बयान।
✍️भारत के पूर्व 8 नौसैनिकों की कतर में अर्जी मंजूर हुई, मौत की सजा के ख़िलाफ़ ज़ल्द होगी सुनवाई।सभी अधिकारी एक साल से कतर की जेल में बंद है।
✍️”हलाल प्रोडक्ट के नाम पर देश के बाजार का इस्लामीकरण हो रहा है, इसे बैन किया जाए”।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान।
✍️तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट से पहले पुलिस ने कार से 5 करोड़ रुपए बरामद किए। पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ़्तार किया।
✍️”जम्मू-कश्मीर के युवा अब आतंकी नहीं बन रहे हैं, इसलिए पाकिस्तान के सैनिक आतंकी बनकर यहां आ रहे हैं”।भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया।