वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमी फाइनल मुकाबले को भारत ने 70 रन से जीता और वर्ल्ड कप के फाइनल में किया प्रवेश। मुहम्मद शमी न्यूज़ीलैंड के सामने दीवार बनके खड़े हो गए।
मुहम्मद नसीम।
वर्ल्ड कप 2023 के इस पहले सेमी फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर जड़ दिए 397 रन और न्यूज़ीलैंड को 398 रनो का विशाल लक्ष्य दिया। भारत के बल्लेबाजों ने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों की कसके पिटाई की रोहित शर्मा ने अपने बेबाक अंदाज में 29 गेंदों में 47 रनो की विस्फोटक पारी खेली विराट कोहली ने तोड़ा मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड बनाए वनडे क्रिकेट में 50 शतक विराट ने आज 113 गेंदों में 117 रनो के जबरदस्त पारी खेली श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा शतक बनाया श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों में 105 रनो के विस्फोटक पारी खेली शुभमन गिल ने 66 गेंदों में 80 रनो की एक बेहतरीन पारी खेली आज के मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे मुहम्मद शमी जिन्होंने न्यूज़ीलैंड की हर कोशिशों पर पानी फेर दिया शमी ने 9.5 ओवर डाले और 57 रन देकर 7विकेट निकाली भारतीय टीम के अन्य गेंदबाजों ने शमी का बखूबी साथ दिया न्यूज़ीलैंड की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया कप्तान केन विलियमसन ने 73 गेंदों में 69 रनो की एक बहुत ही उम्दा पारी खेली वहीं डेरिल मिचेल ने अपनी पूरी जान झोंक दी इनके बल्ले से 119 गेंदों में 134 रनो की धमाकेदार पारी देखने को मिली । भारत ने न्यूजीलैंड की पारी को 327 रनो पर रोक दिया। आज का ये मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प और देखने लायक रहा क्योंकि मैच का रुख कई बार बदलता हुआ नजर आया इस मुकाबले में पर अंत में जीत भारत की हुई और कुछ इस तरह से भारत ने इस मुकाबले को जीता और वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गया।