खुद कुछ करने के बजाय मनोज सिन्हा को जनता याद कर रही यह बताकर चले गये महेन्द्रनाथ पाण्डेय,डेंगू से जिले मे मचा है हाहाकार
वाराणसी :गाजीपुर जिले की जनता मनोज सिन्हा को याद कर रही है और गाजीपुर में इस बार भाजपा प्रचंड जीत दर्ज करेगी यह बयान केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने गाजीपुर जनपद जिला मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम मे दिया है।
केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पाण्डेय आज जिले के के स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित एक सेमिनार में भाग लेने के लिये जनपद पहुंचे थे ।
श्री पाण्डेय जनपद के ही रहने वाले है लेकिन 2014 मे भाजपा की केन्द्र फिर सूबे मे सरकार बनने के बाद लगातार पार्टी के संगठन मे उच्च पदो पर विराजमान रहे है मौजूदा समय मे चंदौली के सासद व सरकार के कद्दावर मंत्री है । लेकिन बीते वर्षो मे जिले के विकास या कोरोना जैसी आपदा मौजूदा समय मे डेंगू का प्रकोप झेल रहे लाखो जनपद वासियो की सुधि लेने की जहमत भी नही उठाये।
जनपद निवासी होने के कारण श्री पाण्डेय अक्सर अपने घर आते है लेकिन इनकी मुलाकात अपने निजी लोगो तक ही देखी जाती है। भाजपा जिला संगठन या आर एस एस के शिविरो मे भी इनका चेहरा नही दिखता। श्री पाण्डेय वरिष्ठ है इसका परिणाम भी सैदपुर की जनता देख चुकी है और उन्होने विधायक व पंचायत राज मंत्री रहते हुए लोगो को विकास का एहसास भी कराया है।
जहां पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि प्रयागराज के ईश्वरशरण डिग्री कालेज के प्राचार्य आंनद शंकर सिंह 1942 के आंदोलन में गाजीपुर के योगदान पर काम कर रहे हैं और आज उसी को लेकर से सेमिनार है ।
वहीं इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये गठबंधन बिखर रहा है ये स्वार्थों के गठबंधन है।इसका टूटना स्वाभाविक है ।अच्छा है कि ऐसे लोगों को देखने का अवसर जनता को जल्दी मिल गया।
केजरीवाल को ईडी के सम्मन पर बोले ये भारतीय राजनीति का दुर्भाग्यपूर्ण क्षण है । इतना जल्दी इनका नग्न रूप सामने आ जायेगा किसी ने कल्पना नहीं की थी । ये लोग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं । अब तो सर्वोच्च न्यायालय की एक पीठ ने कहा है कि आरोपों में गंभीरता है । ये पार्टी स्वार्थ के लिये बनी थी ।
वहीं गाजीपुर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गाजीपुर की जनता मनोज सिन्हा को याद कर रही है और गाजीपुर में इस बार भाजपा प्रचंड जीत दर्ज करेगी ।
ईडी के एक अधिकारी की रिश्वत में गिरफ्तारी पर बोले मोदी जी ने लाल किले से कहा था कि भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति होगी और वही राह चल रहे हैं ।
राकेश पाण्डेय
स्टार न्यूज टेलिविज़न