सुबह की शुरुआत star News television के साथ :today news headlines
✍🏻बरेली। चार साल की मासूम बेटी की गवाही से उसकी मां की हत्या के दोषियों के सजा का आधार बनी। दहेज के लालच में विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या के दोषी जेल में बंद दो सगे भाईयों पति विपिन व देवर आकाश को अपर सेशन जज-10 तबरेज अहमद ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
✍🏻शाहजहांपुर। काकोरी एक्शन प्लान के अमर बलिदानी ठाकुर रोशन सिंह की प्रपौत्री सरिता सिंह ने लिंग परिवर्तन के बाद पांच माह पुरुष प्रमाण पत्र प्राप्त किया। उन्हें शरद रोशन सिंह के रूप में नई पहचान मिली।
✍🏻दिल्ली में अब खुले में प्लास्टिक कचरा फेंकने वालों पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। दिल्ली नगर निगम ने कहा है कि यदि किसी ने चलते वाहन की खिड़की से प्लास्टिक की बोतलें, रैपर, कैन जैसी वस्तु सड़कों पर फेंकी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
✍🏻नोएडा। फेज-1 थाने में 1.8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने पर चार नामजद सहित नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
✍🏻मुंबई। मुंबई के पास ट्रेन में आरपीएफ के बर्खास्त कॉन्स्टेबल चेतनसिंह चौधरी ने एक खुलासा किया है। चार लोगों की कथित तौर से हत्या के मामले में सामने आया कि वारदात के बाद उसने पत्नी को फोन किया था।
✍🏻मोदीनगर। गोविंदपुरी कॉलोनी में 24 घंटे में 22 लोगों कोे काटकर जख्मी करने वाले कुत्ते को नगर पालिका परिषद की टीम दो दिन बाद भी नहीं पकड़ सकी। कुत्ते के डर के कारण लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है।
✍🏻मधुबनी। मंडल कारा रामपट्टी से सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया बंदी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। भागने के क्रम में वह रेलवे गुमटी-11 के पास पहुंचा, जहां स्थानीय युवक प्रदीप यादव ने पकड़ लिया।
✍🏻जालोर केभीनमाल में एक बार फिर शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें शहर के सरकारी विद्यालय का शिक्षक मंगलाराम बिश्नोई पिछले दिनों नाबालिग छात्रा को भगाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
✍🏻भारत ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में जॉर्डन द्वारा प्रस्तुत एक मसौदा प्रस्ताव पर मतदान से दूरी बना ली. इस प्रस्ताव का मकसद गाजा में “तत्काल, टिकाऊ और निरंतर मानवीय संघर्ष विराम” का आह्वान करना तो था लेकिन इसमें आतंकी कृत्य को अंजाम देने वाले समूह हमास का कोई उल्लेख नहीं किया गया था.
✍🏻 ग्रेनो वेस्ट की ईकोविलेज-1 सोसाइटी में ऑनलाइन ग्राॅसरी स्टोर के डिलिवरी बॉय ने युवती से दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता से मारपीट कर फरार हो गया। वारदात में पीड़िता घायल हो गई।
✍🏻स्पेन के रोमन कैथोलिक चर्च के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। शुक्रवार को एक स्वतंत्र आयोग द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार स्पेन में रोमन कैथोलिक पादरी द्वारा 2 लाख से अधिक नाबालिगों का यौन शोषण किया गया है।यह आंकड़ा 1940 से लेकर अब तक का है।
✍🏻सिगापुर की एक अदालत ने यूनिवर्सिटी छात्रा से दुष्कर्म के मामले में भारतीय मूल के युवक को 16 साल जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी को 12 कोड़े भी मारने की भी सजा दी है। दोषी को छात्रा का अपहरण और चोरी का भी दोषी पाया गया है।
✍🏻गुवाहाटी। विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसिडिल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
✍🏻यूपी के कुशीनगर में 20 अक्टूबर को सुबह 3:00 बजे 25 हजार के इनामी बदमाश और गौ तस्कर का एनकाउंटर कर सुर्खियों में आईं एसएचओ सुमन सिंह राज्य की पहली महिला एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जानी जाने लगी हैं.