✍🏻सुप्रीम कोर्ट में आज यानी सोमवार (09 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की इनकम टैक्स असेसमेंट से जुड़े केस पर सुनवाई होगी.
✍🏻 दिल्ली:दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मुनिरका में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दिल्ली के मुनरिका गांव में एनसीबी में तैनात कांस्टेबल की पत्नी ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।
✍🏻इजराइल-हमास की जंग में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत, युद्ध के चलते बढ़ीं तेल की कीमतें.
✍🏻 *राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में बजेगा चुनावी बिगुल, चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे करेगा तारीखों का ऐलान*
✍🏻अनिल अंबानी की कंपनी को डीजीजीआई ने भेजा 922 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस.
✍🏻कल हमाश के हमले में 30 इजरायली ऑफिसर्स की मौत हुई।
हमास इस समय दक्षिणी इज़राइल के किसुफिम, बेरी और कफ़र अज़ा में हमले कर रहा है।_✍🏻इजरायल के शहर तेल अवीव नही जाएगी एयर इंडिया, कंपनी ने सभी उड़ाने रद्द की।_*
✍🏻अफगानिस्तान में आए भूकंप से हुए नुकसान पर राशिद खान ने बड़ा ऐलान किया है। करामाती खान अपनी वर्ल्ड कप की पूरी फीस भूकंप पीड़ितों को देंगे। और एक फंडिंग अभियान चला कर लोगों से मदद की अपील भी करेंगे। इस भूकंप में 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है._*
✍🏻भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इज़राइल के निर्दोष नागरिकों पर हुए क्रूर हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करती है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सदैव मानना रहा है कि आत्म-सम्मान, समानता और गरिमा के जीवन के लिए फिलिस्तीनी लोगों की वैध आकांक्षाओं को इज़राइल के वैध राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को सुनिश्चित करते हुए केवल बातचीत की प्रक्रिया के माध्यम से पूरा किया जाना चाहिए। किसी भी प्रकार की हिंसा कभी भी कोई समाधान नहीं दे सकती है और इसे रोकना चाहिए:- जयराम रमेश_*
✍🏻देवरिया_हत्याकांड के आरोपियों के घरों पर फिलहाल नहीं चलेगा बुलडोजर 9 अक्टूबर को राजस्व की टीम मौके पर जाकर करेगी मुआयना…इसके बाद लिया जाएगा आगे का फैसला.
✍🏻समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘सरकार जनता और विपक्ष के गठबंधन से घबरा रही है, इसलिए छापेमारी चल रही है ताकि उन्हें( विपक्षी नेताओं को) बदनाम किया जा सके, CBI की जांच हो या ED हो, कोई भी इन जांचों से पीछे नहीं हटता है, लेकिन जिस तरीके से राजनीतिक लाभ लेने के लिए इन संस्थाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसकी खिलाफत हर दल कर रहा है.
✍🏻पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती महोत्सव मेला दीनदयाल धाम में 11 से 14 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इसका शुभारंभ 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह जानकारी रविवार को प्रेसवार्ता में मेला स्मृति महोत्सव समिति ने दी।
✍🏻 क़ुतुब नगर:पिसावां थाना इलाके में रविवार की दोपहर को एक बाइक सवार का बाघ से आमना सामना हो गया। बाघ को देखकर उसने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। तेज रफ्तार के चलते बाघ दोबारा गन्ने के खेत में घुस गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। जांच में बाघ के पगचिंह मिले। बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया है।
✍🏻 गाजियाबाद:शालीमार गार्डन के अन्नू प्लेस में रहने वाले केंद्रीय कर्मी ने रविवार रात को छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद में कदम उठाना सामने आया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
✍🏻दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के जंगपुरा के भोगल में ज्वैलरी शोरूम से हुई करीब 25 करोड़ रुपये के गहनों की चोरी के मामले में पुलिस को कई चौकाने वाली जानकारी मिली है। आरोपित लोकेश श्रीवास नौ सितंबर को अपने साथी शिवा के साथ दिल्ली घूमने के लिए आया था, लेकिन भोगल में ज्वैलरी के बड़े-बड़े शोरूम देखकर उसकी नीयत बदल गई।
✍🏻नोएडा। पार्सल में ड्रग्स होने की बात कहकर सेवानिवृत अधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा 2.88 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में नोएडा पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये की रकम और फ्रीज कराई है।
✍🏻 गाजियाबाद में करीब दो सौ करोड़ रुपये की संपत्ति कब्जाने के लिए फर्जी शादी रचाने वाली प्रीति की तलाश में पुलिस ने सोनीपत में कई स्थानों पर दबिश दी लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकी।
✍🏻 राष्ट्रीय ष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का पहला चरण लागू होने के तीन दिन बाद हवा खराब श्रेणी से निकलकर मध्य श्रेणी में पहुंच गई है। रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 164 दर्ज किया गया, जोकि मध्यम श्रेणी है।
✍🏻