Newsताज़ा तरीन खबरें

डीएम आर्यका अखौरी व एसपी ओमवीर ने पंच प्रण लेकर कलेक्ट्रेट से की हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत

बुलबुल पाण्डेय की रिपोर्टगा : जीपुर :आजदी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओम वीर सिंह ने पंच प्रण लेकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलायी, मैं शपथ लेता हॅू कि देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूॅगा।’ ’मैं शपथ लेता हूॅ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूॅगा।’ ’मै शपथ लेता हॅू कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करूंगा।’ ’मैं शपथ लेता हूॅ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूॅंगा। शपथ के उपरान्त अध्यापको द्वारा तिरंगा मोटरसाईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो राजकीय सिटी इंटर कॉलेज पर जाकर समाप्त हुआ। जिलाधिकरी ने कलेक्टेªट परिषर में उत्साह व उमंगपूर्वक ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ बेवसाइट पर अपलोड करने तथा आनलॉइन प्रमाण पत्र प्राप्त करने को कहा। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त जनपदवासियों से 13 अगस्त, 2023 से 15 अगस्त, 2023 तक अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर-घर तिरंगा लगाने की अपील की।

जिलाधिकारी ने हर घर तरंगा अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, समस्त नगरीय निकाय कार्यालय, खण्ड विकास कार्यालयों, लेखपाल गॉव के प्रधानो द्वारा अपने अपने ब्लाक व क्षेत्र में हर घर तिरंगा लगाये जाने की अपील की जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर श्री संतोष कुमार वैश्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव, सदर/नगर के खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश कुमार देवकली खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय के साथ अन्य खंड शिक्षा अधिकारी गण एवं जनपद के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।

स्टार न्यूज टेलिविज़न

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button