जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
हरियाणा।हाल ही में हुई नूह हिंसा के बाद नेताओं में बहस का दौर जारी है इसी बीच हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फर्जी गौरक्षको पर निशाना साधा है दरअसल चौटाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा के कुछ लोग गौरक्षा का झूठा दावा करते हैं जबकि उनके पास न तो गाए हैं और नहीं वो गौरक्षा करते हैं।
आपको बताते चलें के जुनैद और नासिर हत्याकांड में भी गौरक्षा को लेकर बेहद चौकाने वाले तथ्य सामने आए थे।आजतक से जुड़े हुए पत्रकार ने खुफिया कैमरे में जो कैद किया था जिसमे थाना प्रभारी कहते दिख रहे हैं की गौरक्षक ही गौतस्कर हैं उन्होंने कहा के यह लोग बॉर्डर पर 4000 रुपए लेकर ट्रक निकाल देते हैं हालांकि इसके बाद किसी भी गौरक्षक की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
नूह हिंसा में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने माना के कहीं न कहीं शासन और प्रशासन की कमी के चलते यह हिंसा हुई।पुलिस की माने तो सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है पुलिस के मुताबिक अबतक तकरीबन 150 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और उन्हें अदालत में पेश करने के दौरान 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
कुछ सोशल एक्टिविस्ट लोगों का कहना है की प्रशासन केवल बेगुनाह मुसलमान लड़को को जबरन गिरफ्तार कर रहा है।पेशी के दौरान हिंदी खबर के पत्रकार ने गिरफ्तार हुए लोगो से बात करने की कोशिश की जिसमे सभी लोगो का कहना है की हम बेगुनाह है और हमे जबरन उठाकर गिरफ्तार कर लिया गया है।
फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।