उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

डा,बी,आर अम्बेडकर जंयती पर भी कार्य ना होने पर रोष,सिद्वार्थ नगर पार्क की पुताई,स्ट्रीट लाईट ना होने से छाया अधेरा।

 

आगरा डॉ बी आर अंबेडकर जयंती को लेकर बाबा साहब के अनुयाई मे रोष व्याप्त है जंयती मे मात्र 1दिन शेष बचा है।आखिर क्यो नही शासन,प्रशासन,नगरनिगम को दिखी उक्त समस्या अभी तक गौबरचौकी सिद्धार्थनगर,बाग राजपुर का निरीक्षण तक नही किया गया है। अंबेडकर पार्क , बस्तियों की हालत ज्यो की त्यो है नगर निगम प्रशासन ने अभी तक साफ सफाई पुताई मार्ग में खुले चैंबर , खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट का काम चालू नहीं कराया है वार्ड न,97 अन्तर्गत सिद्धार्थ नगर,गौबर चौकी पार्क मे हाई मास्क लाईट,पार्क की पुताई,सफाई वही बाग राजपुर,आन्नद नगर मौहल्लो के मार्ग व अंबेडकर, पार्क की हालत खराब है जिसको लेकर आज दिनांक4/अप्रैल 2025 को अम्बेडकर अनुयायी,विनोद कुमार वौद्ध,धमैन्द्र गौतम,विजय सिह,बहादुर सिह,आदि क्षेत्रवासी सिद्वार्थ नगर गौबर चौकी ने नगर आयुक्त आगरा को शिकायती पत्र व,,मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा समस्या का समाधान की माँग की थी लेकिन बिना जानकारी के उक्त शिकायत का निस्तारण कर दिया शिकायतकर्ताओ के पास जब समस्या का समाधान का मैसेज आया तब जानकारी हुई यह कहना है विनोद बौद्ध वार्ड नंबर 97 का उन्होंने कहा कि पार्क की रंगाई पुताई के साथ गंदगी , मार्गों पर खराब स्ट्रीट लाइट ऊबड खावड सड़को का निर्माण कराया जाए जयंती पर लाखों की संख्या में अंबेडकर अनुयायी, एकत्र होंगे क्षेत्रीय लोगों में जयंती नजदीक होने के बाद भी पार्क ,वस्तियो की दुर्दशा देख कर भारी आक्रोश है इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है। मार्ग पर चैम्बर खुले पड़े है नगर निगम,प्रशासन कुमकर्णीय नीद सो रहा है।जिसे लेकर अम्बेडकर अनुयाईयो मे रोष व्यात है जिसमे, विनोद कुमार बौद्ध, मौहम्मद रिजबान,विजय सिंह आर्य , वीरीसिंह , विनोद कुमार,बहादुर सिह,अलीशेर अब्बास,धमैन्द्रगौतम आदि हैं ।

 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button