Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह की शुरुआत star News television की सुर्खियों के साथ

✍🏻राष्ट्रपति का अभिभाषण आज, विपक्ष ने कसी कमर; कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी.
✍🏻 नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अब केंद्रीय मंत्री के बराबर सुविधाएं मिलेंगी, उन्हें वेतन भत्ते और अन्य सुविधाएं केंद्रीय मंत्री के बराबर मिलेंगी, उन्हें 3 लाख 30 हजार रुपए सैलरी मिलेगी , इनके साथ ही उन्हें 14 लोगों का स्टाफ भी मिलेगा.
✍🏻सिर्फ सैलरी ही नहीं बढ़ेगी बल्कि CBI डायरेक्टर से चुनाव आयोग की और भी कई नियुक्ति तक में रहेगा दखल, बढ़ा राहुल गांधी का कद.

✍🏻लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली AIIMS में भर्ती, यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की निगरानी में हो रहा इलाज, हालत स्थिर

✍🏻विवादित बयानों की झड़ी लगाने वाले सैम पित्रोदा को कांग्रेस ने फिर दिया अहम पद,सैम पित्रोदा को फिर बनाया गया ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष, 50 दिन पहले पद से इस्तीफा दिया था; विरासत टैक्स के बयान पर विवाद हुआ था

✍🏻जम्मू-कश्मीर के डोडा में तीन आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी, एक जवान घायल; 11-12 जून को हुए दो हमलों के बाद से जारी है सर्च ऑपरेशन

✍🏻राहुल गांधी को सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होने का आदेश, मानहानि केस में 2 जुलाई को बुलाया; अमित शाह को हत्या का आरोपी कहा था.
✍🏻कर्नाटक में तीन और डिप्टी सीएम की मांग, फिलहाल डीके शिवकुमार इस पद पर हैं; सीएम सिद्धारमैया बोले- हाईकमान का फैसला अंतिम.

✍🏻अयोध्या: पानी रिसाव को लेकर मंदिर ट्रस्ट की दो टूक, कहा- राम मंदिर गर्भगृह में नहीं टपका है एक भी बूंद पानी

✍🏻टी20 विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान बनाम द. अफ्रीका,28 पर अफगानिस्तान को लगा छठा झटका, उमरजई 10 रन बनाकर आउट, नॉर्त्जे को मिली सफलता

✍🏻 29-30 जून तक दिल्ली पहुंच सकता है मानसून, नेपाल में बारिश से बिहार में बाढ़ का खतरा; UP-उत्तराखंड समेत 21 राज्यों में बारिश का अलर्ट

✍🏻क्या 2022 की हार का बदला लेगी इंडिया, इंग्लैंड ने तोड़ा था चैंपियन बनने का सपना, आज फिर सेमीफाइनल में आमने-सामने
✍🏻लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली AIIMS में भर्ती, यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की निगरानी में हो रहा इलाज, हालत स्थिर

✍🏻केरल : RSS नेता की हत्या मामले में केरल HC ने PFI के 17 आरोपियों को जमानत दी.
मामले में 26 आरोपी थे, कोर्ट ने बाकी 9 आरोपियों को नहीं दी ज़मानत . 2022 में पलक्कड़ शहर में कथित तौर पर RSS नेता श्रीनिवासन की PFI कार्यकर्ताओं द्वारा हत्या कर दी गई थी.
✍🏻राहुल गांधी को बधाई, उम्मीद है वे विपक्ष को साथ लेकर चलेंगे. राहुल गांधी के विपक्ष का नेता बनने पर अखिलेश यादव ने दी बधाई .

✍🏻अस्पताल में दिल्ली की मंत्री आतिशी से मिले अखिलेश यादव.
दिल्ली में पानी के लिए चल रहे अनशन के दौरान तबियत बिगड़ने पर कल आतिशी को इमरजेंसी ICU में भर्ती किया गया था .

✍🏻लोकसभा में राहुल गांधी और PM मोदी ने हाथ मिलाया.

✍🏻आप आने वाले अगले 5 साल तक हमारा मार्गदर्शन करेंगे.
PM मोदी ने लोकसभा में ओम बिरला के स्पीकर चुने जाने पर कहा .
✍🏻लोकसभा का स्पीकर चुने जाने के बाद ओम बिरला को PM मोदी, राहुल गांधी और किरेन रिजिजू ने सीट पर बैठाया*

✍🏻लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जी मैं आपको बधाई देता हूं.लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा

✍🏻लोकसभा के नए स्पीकर ओम बिरला जी को मैं बहुत बधाई देता हूं. लोकसभा में सपा के सांसद अखिलेश यादव ने कहा
✍🏻जो काम देश में 70 साल में नहीं हुए थे, वे ओम बिरला जी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक हुए. PM मोदी ने लोकसभा में कहा
✍️जाँच एजेंसिया इसीलिए विपक्ष के निशाने पर आती है और उनकी मंशा पर सवाल उठता है।
✍🏻अगर शराब घोटाले में सीबीआई को लगता है कि अरविंद केजरीवाल से पूछताछ ज़रूरी है,रिमांड लेने है तो इतने दिन से सोई थी? इधर ED से जमानत लेने की कोशिश हुई तो तुरंत सीबीआई आई तस्वीर में। इससे केजरीवाल विरोधी या बीजेपी समर्थक ज़रूर खुश होंगे लेकिन जाँच एजेंसी की इन्हीं हरकत से आम लोगों के बीच केस के मेरिट को लेकर सवाल उठते हैं।
✍️यूपी में NDA के एक विधायक का नाम पेपर लीक में आ गया है.वीडियो वायरल है.

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button