Delhiताज़ा तरीन खबरें

आज की शुरुआत star News television की खास सुर्खियों के साथ

✍🏻नरेंद्र मोदी अपनी 3.0 की सरकार बनाने जा रहे हैं. आज शपथ ग्रहण की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार PM पद की शपथ लेंगे.
✍️कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान को देश-विदेश से नौकरी के ऑफरकिसान संगठन से लेकर बिजनेसमैन और कई उद्योगपति उसे नौकरी, रुपयों और फ्री कानूनी मदद जैसे ऑफर।कंगना ने उसके खिलाफ कारवाई की मांग की।

✍🏻कंगना पर हमला करने वाली CISF जवान के समर्थन में हरियाणा किसान।उचाना के धरनास्थल पर कुलविंदर कौर को सम्मानित किया जाएगा।
✍️का बा गर्ल उर्फ़ नेहा सिंह राठौर को MP HC से झटका।
राठौर ने सोशल मीडिया पर कार्टून में RSS के खाकी निक्कर को दिखाया जिसमें सीधी में एक व्यक्ति एक आदिवासी मजदूर पर पेशाब कर रहा था।
HC ने कहा खाकी निक्कर से एक “विशेष विचारधारा” की पोशाक क्यों जोड़ी।मामले को रद्द करने से HC ने इनकार कर दिया।

✍️नंबर डायल करने पर दिखेंगे 10 से ज़्यादा नंबर, TRAI लेगा फैसला। 11 से लेकर 13 नंबर तक होगा मोबाइल नंबर।
5G नेटवर्क आने के बाद मोबाइल नंबरिंग में लगातार परेशानी हो रही है।

✍️कुछ दिनों में कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, हमें हर क़ीमत पर विरोधी दल को परास्त कर वहां अपनी सरकार बनानी है लोग बदलाव चाहते हैं और हमें उनकी ताकत बनना है।CWC की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा।
✍️कोर्ट ने प्रफुल्ल पटेल मामले में ED के आदेश को किया रद्द।
ED ने उनकी 180 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने की मांग की थी।कोर्ट ने कहा, “ED की कार्रवाई ग़लत है, उनके 180 करोड़ के घर को लौटाया जाए”

✍️मणिपुर में फिर छिड़ी हिंसा, आरोपी गिरफ्तार।जिरिबाम जिले में मैतेई बुजुर्ग की हत्या के विरोध में इलाके में हिंसा।हिंसा का प्रमुख थोंग्मिन्थांग हाओकिप उर्फ थांग्बोई हाओकिप इंफाल एयरपोर्ट से पकड़ा गया।

✍️अगर CISF द्वारा कुलविंदर कौर के ख़िलाफ़ कोई भी कार्रवाई की जाती है, तो मैं उसे नौकरी दूंगा।कंगना रनौत मामले में सिंगर विशाल ददलानी ने कहा।

✍️CM योगी आदित्यनाथ की बैठक में नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम, लखनऊ में बुलाई थी अहम मीटिंग।
✍️शनिवार को सतारा जिला प्रशासन ने महाबलेश्वर में पुणे पोर्श कांड में आरोपी नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल के एक अनधिकृत रिसॉर्ट को ध्वस्त कर दिया है।
✍️फर्जी मुठभेड़ मामले में पंजाब के पूर्व DIG को 7 साल की जेल।31 साल बाद आया CBI की विशेष अदालत का फ़ैसला।साथ में रिटायर्ड DSP गुरबचन सिंह को उम्रकैद की सजा।

✍️मुझे सोचने का वक्त दीजिए”, CWC में खुद के नाम पर लगी नेता प्रतिपक्ष बनने की मुहर तो बोले राहुल गांधी।
✍🏻जौनपुर:शाहगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित छिड़वा भादी गांव में शुक्रवार देर रात सोशल साइड इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री योगी को लेकर हुई टिप्पणी मामले में दो पक्ष भिड़ गये।
✍🏻नोएडा सेक्टर-39 और 113 की पुलिस ने शनिवार को रेकी कर वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर 30 बाइक, तीन स्कूटी, एक ई-रिक्शा, तमंचा और कारतूस बरामद हुए।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button