सुबह की शुरुआत star News television के साथ
✍🏻बैंकाक। म्यांमार के उत्तर पश्चिम के एक गांव में सेना के हवाई हमलों में नौ बच्चों सहित कम से कम 17 नागरिकों की मौत हो गई। लगभग 20 लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय लोगों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का दावा है कि भारतीय सीमा के ठीक दक्षिण में सागांग क्षेत्र के खमपत शहर के कानन गांव पर सुबह यह हवाई हमला हुआ।
✍🏻स्नातकोत्तर मेडिकल प्रवेश के लिए काउंसलिंग अब केवल ऑनलाइन मोड में होगी और कॉलेजों को प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए शुल्क पहले से घोषित करना होगा। साथ ही राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने कहा है कि कोई भी कॉलेज खुद अपने से उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं देगा।
✍🏻 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार से ब्रिटेन की दो दिवसीय दौरे पर होंगे। उनकी यात्रा इसलिए भी अहम मना जा रही है, क्योंकि 22 वर्षों बाद किसी भारतीय रक्षा मंत्री की यह पहली ब्रिटेन यात्रा होगी।
✍️भाजपा ने ईडी पर हमले की घटना के पीछे बताया रोहिंग्या कनेक्शन, फरार TMC नेता का आतंकवादियों से संबंध होने का भी किया दावा_*
✍️”हमने चंपत राय जी का एक बयान सुना था. इसमें वो कह रहे थे कि विपक्ष के लोग चुप रहें तो निमंत्रण मिलेगा”.
सपा नेता तेज नारायण पांडे ने कहा.
✍️मालदीव सरकार ने PM मोदी और भारत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मंत्री मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को सस्पेंड किया.
✍️कानपुर में एक बुजुर्ग को गत्ते में भरकर नाले में फेंक कर मार दिया गया.घटना के बाद पत्नी-बेटे नाले से निकाल कर उन्हें अस्पताल ले गए.15 दिन से परिजन की न्याय के लिए गुहार, लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया.
बिलकिस बानो से गैंगरेप के दोषियों की रिहाई सही या ग़लत, इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट फ़ैसला सुनाएगा.
✍️दिल्ली – बांग्लादेश में फिर शेख़ हसीना की सरकार.
अवामी लीग ने पार किया बहुमत का आंकड़ा.पांचवी बार प्रधानमंत्री बनेंगी शेख़ हसीना.इस चुनाव का विपक्ष ने किया था बहिष्कार.बिना विपक्ष के शेख़ हसीना ने जीत हासिल की .
✍🏻दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड के बीच बिगड़ सकता है मौसम…आज और कल हो सकती है बारिश.
✍🏻प्राइवेट पार्ट में दुबई से इंदौर 34 लाख का सोना ला रहा था शख़्स, अधिकारियों ने धर दबोचा
✍️ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर TMC नाराज.TMC ने भाजपा नेता अमित मालवीय के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ कराई
✍🏻अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा था, “ED के अधिकारियों पर हमले का मुख्य आरोपी TMC नेता शाहजहां शेख भागने में कामयाब रहा क्योंकि उन्हें ममता बनर्जी का संरक्षण मिला हुआ है”
✍🏻2024 चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ INDI अलायंस, सीट शेयरिंग को लेकर शुरू हुआ बैठकों का दौर…आज AAP नेताओं के साथ होगी कांग्रेस की बैठक.
✍🏻UWW पहुंचा WFI निलंबन विवाद*
संजय सिंह ने चिट्ठी लिखी, कहा- कुश्ती संघ से प्रतिबंध हटाएं, IOA का फैसला गैर कानूनी
✍🏻 चण्डीगढ / हाईकोर्ट ने कहा- पत्रकार निडर होकर कार्य करें, अदालतों का उन्हें सुरक्षित करना जरूरी
✍🏻चण्डीगढ / जेल से लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर SIT का एक्शन, दो नई FIR दर्ज, हाईकोर्ट की सख्ती के बाद उठाया कदम.