शासन प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच संपन्न कराया गया गांव सिरसा खास का राशन डीलर चुनाव
फिरोजाबाद के सिरसागंज तहसील शासन प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच खंड विकास मदनपुर में स्थित ग्राम सिरसा खास मैं राशन डीलर चुनाव को कराया गया संपन्न ब्लाक मदनपुर से जुड़े हुए अधिकारी कर्मचारीऔ के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया आज ग्राम सभा सिरसा खास में राशन डीलर दुकान का चुनाव शासन प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच संपन्न कराया गया है जहां पर सुबह 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया था काउंटिंग होने पर दो प्रत्याशी ही बचे थे जिसमें एक प्रत्याशी के सपोर्टर नहीं आए थे जहां पूजा देवी के सपोर्टरों की गिनती 595 निकली वहीं पर उपस्थित ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा पूजा देवी को ही राशन डीलर की दुकान के लिए घोषित किया गया उपस्थित पूजा देवी के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया मुझे आज मेरे ग्राम वासियों ने राशन डीलर की दुकान के लिए मेरा सपोर्ट करके मुझे जिताया है मैं संकल्प लेती हूं कि मैं अपने ग्राम सभा के समस्त ग्राम वासियों को समय पर राशन वितरण कर आऊंगी किसी भी कार्ड धारक का अहित नहीं होने दूंगी कार्ड धारकों को संतुष्ट करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है वहीं पर उपस्थित सपोर्टर ने भी अपनी जानकारी देते हुए कहा अधिकारी कर्मचारियों की निगरानी में बिल्कुल सही तरीके की काउंटिंग की गई है जहां पूजा देवी को 595 वोटो से विजय घोषित किया गया है मैं उनको कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट