
गुरुग्राम में खुला नेचुरोपैथी और एक्यूपंक्चर का Rejua Energy Oasis
विधायक बिमला चौधरी ने किया शुभारंभ*
गुरुग्राम में प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया और सशक्त अध्याय जुड़ गया है। Rejua Energy Oasis का भव्य शुभारंभ हरियाणा की लोकप्रिय विधायक बिमला चौधरी के करकमलों द्वारा किया गया। इस विशेष वेलनेस सेंटर की स्थापना प्रसिद्ध एक्यूपंक्चर एवं नेचुरोपैथी विशेषज्ञ संतोष पांडेय ने की है, जहां मरीजों के लिए 1 दिन, 2 दिन और 5 दिन के विशेष हीलिंग पैकेज उपलब्ध कराए गए हैं।
Rejua Energy Oasis में कमर दर्द, घुटनों का दर्द, त्वचा रोग, गैस, सूजन, इंफ्लेमेशन, फ्रोजन शोल्डर, माइग्रेन, साइनस, सिर दर्द सहित कई पुरानी और जटिल बीमारियों का प्राकृतिक और समग्र उपचार किया जाएगा। यहां इलाज से पहले डॉक्टर नाड़ी देखकर बीमारी की पहचान करते हैं और उसी आधार पर उपचार पद्धति तय की जाती है।
सेंटर में दिन की शुरुआत योग, ध्यान और हर्बल चाय से होती है। इसके बाद मरीज की समस्या के अनुसार मड थेरेपी, हॉट और ड्राई कपिंग, इंफ्रारेड थेरेपी, शिरोधारा, बस्ती, अदरक का लेप, मालिश और स्टीम थेरेपी जैसी प्रभावशाली उपचार विधियों से इलाज किया जाता है।
उद्घाटन समारोह के दौरान संतोष पांडेय ने मुख्य अतिथि विधायक बिमला चौधरी को एक्यूपंक्चर का लाइव डेमो देकर बताया कि सुई से दर्द नहीं होता, बल्कि दर्द से राहत मिलती है। मीडिया के सामने किए गए इस लाइव डेमो में एक पत्रकार, जिनका हाथ कई वर्षों से ऊपर नहीं उठ पा रहा था, उन्हें तुरंत राहत मिलती दिखाई दी।
इस अवसर पर विधायक बिमला चौधरी ने Rejua Energy Oasis की सराहना करते हुए कहा,
“संतोष पांडेय जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मैं इन्हें इस नेक पहल के लिए बधाई देती हूं और आशा करती हूं कि यह सेंटर लोगों की सेहत के लिए इसी तरह प्रभावी कार्य करता रहेगा।”
कार्यक्रम में अभिनेत्री, मॉडल व इंफ्लुएंसर एकता जैन भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उनकी नाड़ी देखकर उपचार किया गया, जिसके बाद उन्होंने कहा,
“संतोष पांडेय जी वाकई कमाल हैं, इनकी सुई में जादू है।”
इस मौके पर बेंगलुरु से आए प्रसिद्ध न्यूमरोलॉजिस्ट गौतम आज़ाद ने भी संतोष पांडेय को शुभकामनाएं दीं। साथ ही एडवोकेट राजपाल गुलिया, राजिंदर ड्रल्ल, सरपंच कुलदीप वशिष्ठ, अमित कटारिया, जोगिंदर जी, अशोक श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Rejua Energy Oasis का उद्देश्य प्राकृतिक, सुरक्षित और समग्र चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ, संतुलित और तनावमुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना है




