
नवनियुक्त शहर अध्यक्ष शब्बीर अब्बास को वाजिब मेव इमलाक कुरैशी ने पहनाई 51 किलो की फूलों की माला
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश
आगरा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा जन-जन प्रिय शब्बीरअब्बास को आगरा समाजवादी पार्टी में महानगर अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में आज मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कहे जाने वाले शहीद नगर में युवा नेता समाजवादी सिपाही वाजिद मेव ब इमलाक कुरैशी द्वारा नव नियुक्त शब्बीर अब्बास जिला अध्यक्ष उदल सिंह कुशवाहा को गर्म शॉल स्वरूप भेंटकरते हुए 51 किलो फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत कर सम्मानित किया गया स्वागत समारोह में देखा गया कि युवा नेता वाजिद मेव हमलाक कुरैशी के साथ क्षेत्र के संभ्रांत व बुद्धजीवी लोग भारी संख्या में मौजूद रहे इस मौके पर वाजिद मेव इमलाक कुरैशी ने कहा कि महानगर अध्यक्ष शब्बीर अब्बास जी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमारे बड़े भाई आगरा की शान शब्बीर अब्बास को एक बड़ी ज़िम्मेदारी से नवाजा है और शहर अध्यक्ष के रूप में हमारे बीच भेजा है देखा जा रहा था कि वाज़िद मेव और इमलाक कुरैशी वह उनके सहयोगियों की मौजूदगी में भारी संख्या में युवाओं बुजुगों ने अपनेलाडले शब्बीर अब्बास का दिल खोलकर स्वागतकिया और दुआएं दीं है वाजिद मेव इमलाक कुरैशी के मौजूद सभी साथियों ने पूर्ण रूप से अपना सहयोग शहर अध्यक्ष शब्बीर अब्बास जिलाअध्यक्ष उदल सिंह कुशवाह उनकी टीम को दिया है वाजिद मेव इमलाक कुरैशी के सभी सहयोगियों ने यह संकल्प लिया है कि 2027 में आगरा से सभी विधानसभाओं से समाजवादी पार्टी के कर्मठ प्रत्याशियों को जिताकर हर संभव लखनऊ भेजना है और अपने भाई जिलाअध्यक्ष उदल सिंह कुशवाह शहर अध्यक्ष शब्बीर अब्बास व समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद करते हुए अपनी पार्टी के सभी जिम्मेदार साथियों का कद ऊंचा करना है वाजिद मेव इमलाक कुरैशी का कहना था कि कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी होता है जिस पार्टी के कार्यकर्ता मजबूत युवा होंगे वह पार्टी कभी हार का मुंह नहीं देखती है कार्यकर्ता जिस ओर जाता है उस ओर पार्टी चलती है जिस पार्टी में कार्यकर्ताओं की सुनी जाती है कार्यकर्ता ही पार्टी की नैया पार करने में अपनी अहम भूमिका निभाता है आज का यह स्वागत हमारे बड़े भाई शब्बीरअब्बास जिला अध्यक्ष उदल सिंह कुशवाहा जी के लिए एक नजीर बनेगा देखा गया कि वाजिद मेव और इमलाक कुरैशी के आव्हान पर स्वागत समारोह मेंभारी तादाद में भीड़ उमड़ रही थी सूत्र वहीं भीड़ को देखकर नवनियुक्त महानगर शहर अध्यक्ष शब्बीर अब्बास जिला अध्यक्ष उदल सिंह कुशवाहा व उनके टीम के सभी जिम्मेदार साथी काफी गदगद नजर आ रहे थे मंच से नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष शब्बीर अब्बास जिला अध्यक्ष उदल सिंह कुशवाहा ने कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी है कि आपकी लड़ाई को हम पार्टी स्तर पर लड़ने के लिए तैयार है इसके लिए चाहे हमें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े वह भी देंगे पीछे नहीं हटेंगे 2027 में फिर एक बार अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना यह हम सब का सपना है जिसको पूरा करना हम और आप की पुरी जिम्मेदारी है स्वागत समारोह में देखा गया कि वाजिद मेव इमलाक कुरैशीउनके सहयोगी भाई तादाद में मौजूद थे वहीं छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव कादिर कुरैशी ब्लॉक प्रमुख राकेश धनगर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जिया जाफरी, युवा नेता आकिल अब्बास अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सुरेश चंद्र सोनी पिछड़ा वर्ग के पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष पाल मंच का संचालन जमील खान पूर्व वरिष्ठ समाजवादी नेता नसीम कुरैशी ने किया।


