
पार्लियामेंट में कुत्ता लेकर विवादित बयान, BJP ने कार्रवाई की मांग की
वीना टंडन
नई दिल्ली। संसद परिसर में सांसद रेणुका चौधरी के कुत्ते को लेकर दिए गए बयान ने राजनीतिक हलकों में तूल पकड़ लिया है। जब आज तक ने इस मामले पर उनसे सवाल किया, तो उन्होंने पलटकर कहा, “क्या दिक्कत है? अगर कोई बेजुबान जानवर अंदर आ जाए तो क्या दिक्कत है? वह इतना छोटा है। वह काटेगा नहीं; पार्लियामेंट के अंदर और भी लोग हैं जो काटेंगे।”
इस पर BJP सांसद जगदंबिका पाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी और रेणुका चौधरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, “यह सदन देश की नीतियों पर चर्चा करने की जगह है… अपने कुत्ते को वहां लाकर और उसके बारे में बयान देकर, आप देश को शर्मसार कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।” पाल ने इसे लोकतंत्र पर चोट और संसद का अपमान बताया।
वहीं, रेणुका चौधरी ने पार्लियामेंट के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने सवाल किया कि सरकार ने एक महीने के सत्र को घटाकर पंद्रह दिन का क्यों कर दिया। उन्होंने कहा, “आप इस बात को लेकर परेशान क्यों हैं कि हम सदन में कौन से मुद्दे उठाएंगे? क्या मुद्दे कम हो गए थे?”
इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में इस मुद्दे पर हलचल तेज हो गई है और विपक्षी दल इसे संसद की गरिमा के खिलाफ करार दे रहे हैं।




