
टूंडला आयुषी पार्लर वाली में दो दो हफ्ते बीत जाने के बाद नालियों की नहीं हो रही सफाई गली को लोगों ने जताई नाराजगी संस्था आप और हम ने दिया ई ओ को दिया पत्र
टूंडला एम पी रोड स्थिति आयुषी पार्लर वाली बंद गली है ,जहां से जनहित में मात्र 5/ में गुरु नानक रसोई का भोजन बनकर जाता है उस गली की नालिया गंदगी से जाम पड़ी है गली के लोगों ने ,सामाजिक संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री बी एस बेदी को समस्या का समाधान करवाने को कहा । जिस पर श्री बेदी ने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी श्री आशुतोष त्रिपाठी को पत्र नालियों की सफाई करवाने का अनुरोध किया जिस पर अधिशाषी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने श्री बेदी को पूर्ण आश्वासन दिया कि जल्द ही नगर की नालियों की सफाई करा दी जाएगी इस ओर कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी, गली के रहने वाले डॉ सुनील कुमार सिंह चौहान का कहना है गली में दो दो हफ्ते बीत जाते है लेकिन कोई भी सफाई कर्मचारी जल्दी नहीं आता जिसके चलते नालियों में कचरा जमा हो जाता है सामाजिक कार्यकर्ता श्री बेदी ने कहा , भारत सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत अधिक जोर दे रही है वहीं दूसरी और नगर से जुड़े अधिकारी , कर्मचारियों की अनदेखी से। हमारे देश के शहर , नगर, ग्राम आज भी पूर्ण रूप से सफाई से वंचित है , अगर गली की नालियों की सफाई प्रतिदिन नहीं कराई गईं तो , हैजा , मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के फैलने की गंभीर समस्या से आम जन जूझेगा
बी एस बेदी सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ सुनील कुमार सिंह चौहान, मो शानू , पप्पू चक, मुकेश कुमार चक , सतीश मालिक , सोनू परमार , बबलू साइकल , संजय चक , आदि