
खुशखबरी सोलर पैनल :एक लाख से अधिक की सब्सिडी दे रही सरकारे भीषण गर्मी मे भी जीरो हो जायेगा बिल
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
लखनऊ: पूरे सूबे मे बढ़ती ऊर्जा मांग और पर्यावरणीय संकट के बीच, सौर ऊर्जा एक किफायती और टिकाऊ समाधान बनता जा रहा है। इसी को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र व यूपी सरकार ने लाखो की सब्सिडी शुरू की है ताकि भीषण गर्मी मे भी बिजली का बिल भी जीरो रहे और जनता को पूरी बिजली भी अनवरत मिलती रहे।
सौर उर्जा के प्रयोग के लिए जागरूकता फैलाना है लक्ष्य
इस योजना के तहत उपभोक्ता को एक लाख तक की सब्सिडी मिल रही है। इसका मूल उद्देश्य नागरिकों को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित करना और बिजली की बढ़ती खपत व लागत को कम करना है।
पीएम सूर्य घर योजना के तहत मिल रहा है लाभ
उत्तर प्रदेश में सोलर पैनल लगाने पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही सब्सिडी प्रदान कर रही हैं पीएम सूर्य घर योजना के तहत लोग सौर ऊर्जा से न केवल बिजली बना सकते हैं, बल्कि मुफ्त बिजली का भी लाभ उठा सकते हैं।
कैसे उठाये इस लाभकारी योजना का फायदा
इस योजना में 1 किलोवाट सिस्टम पर ₹45,000, 2 किलोवाट पर ₹90,000 और 3 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले सिस्टम पर ₹1,08,000 तक की सब्सिडी मिल रही है। आवेदन के लिए इच्छुक व्यक्ति यूपी नेडा (UPNEDA) की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं।