आज सुबह की सुर्खियाँ 19 नवंबर 2024
✍️:स्पेसएक्स के रॉकेट से लॉन्च हुई भारतीय सैटेलाइट GSAT-20, इसरो ने ली एलन मस्क की मदद?
दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से आज भारत के सबसे उन्नत संचार उपग्रह (कम्युनिकेशन सैटेलाइट) को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया।
✍️आज भी दिल्ली में AQI का स्तर 500 से ऊपर बना हुआ है.
✍️यूपी : विशाल सिंह हत्याकांड के आरोपी को एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया.
गोरखपुर के रहने वाले बदमाश के पैर में पुलिस ने मारी गोली.
आरोपी की पहचान मोहम्मद राजा खान के रूप में हुई है.
✍️”हम आज भी कहते हैं कि ना तो पहले माफी मांगी है और ना आगे मांगेगे”
कंगना रनौत पर थप्पड़ मारने वाली CISF जवान कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महीवाल ने कहा.
✍️”बाइडेन प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो जाए”.
डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे ट्रंप जूनियर ने कहा.
✍️”तीन महीनों तक दिल्ली में रहना बहुत मुश्किल हो जाता है”
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कहा.
✍️दिल्ली: वायु प्रदूषण के चलते DU और JNU में ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने का ऐलान.
✍️पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में गोलीबारी, 9 आतंकी और 8 सुरक्षाकर्मी की मौत.
✍️हांगकांग नेशनल सिक्योरिटी केस में 45 एक्टिविस्टों को सजा.
✍🏻दिल्ली NCR में प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई SC ने CAQM से पूछा कि AQI लेवल 300 से ऊपर होते ही ग्रेप 3 लागू क्यों नहीं किया गया ससुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि ग्रेप 3 लागू करने के लिए 3 दिन इंतज़ार क्यों किया गया.
✍🏻आगरा में AQI 400 पार, धुंध में छिपा ताजमहल: नोएडा में 487 पहुंचा, सफेद चादर छाई; 50% कर्मचारियों को वर्क फॉम होम.
✍🏻अयोध्या :प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा.
सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत.खड़ी ट्रक में पीछे से घुसी कार, 4 घायल.वाराणसी से गोंडा जा रहे थे कार सवार
कोतवाली बीकापुर के चांदपुर के पास हादसा.
✍🏻: दिल्ली को मिलेगा नया कैबिनेट मंत्री.राघवेंद्र शौकीन कैबिनेट मंत्री बनेंगे नागलोई जाट से विधायक हैं राघवेंद्र
शौकीन.कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद खाली हुआ है पद