Today’s morning news headlines
✍🏻नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की राह सुगम बनाने के लिए नमो भारत और मेट्रो लाइन के ट्रैक पर अब लाइट ट्रांजिट रेल (एलआरटी) भी दौड़ लगाएगी। फिल्म सिटी से एयरपोर्ट तक पॉड टैक्सी संचालन की योजना की जगह एलआरटी लेगी।
✍🏻वैष्णो देवी के दर्शन कर लौटे अंबाला शहर के मिलाप नगर के अभिषेक के साथ एक चौंकाने वाली घटना घटी है, जिसमें हथियारबंद बदमाशों ने उसका किडनैप कर लिया। अभिषेक के साथी मौके से भाग निकले, जबकि आरोपित उसे एक गाड़ी में बिठाकर पंचकूला ले गए, जहां उसकी टांग तोड़ दी, जमकर मारपीट की, और उसके चेहरे पर पेशाब किया।
✍🏻केरल के केरल के त्रिशूर में पीची के पास नेशनल हाईवे पर हुई 2.5 किलो सोने के गहने लूट का वीडियो वायरल हो रहा है। 12 लोगों के गिरोह ने कार को घेरकर उसमें बैठे दो लोगों का अपहरण कर लिया और उनके पास से 2.5 किलोग्राम सोने के आभूषण भी लूट लिए।
✍🏻: पोर्न वीडियो देखने वालों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण हो सकती है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े एक अहम और सख्त फैसला सुनाया है. यदि आप अपने फोन में या किसी लिंक के जरिए चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखते हैं, तो आपको जेल की सजा हो सकती है.
✍🏻दिल्ली। दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक अब 27 सितंबर को एक बजे होगी। अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र यादव बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, स्थायी समिति के रिक्त पद पर आज चुनाव होगा।
✍🏻सीवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ी बाजार स्थित एक कोचिंग में डंडे से लड़कियों को बेरहमी से पीटते हुए शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हिटलर बना शिक्षक कोचिंग की लड़कियों का बाल खींचकर बेरहमी से डंडे से पीटता हुआ दिख रहा है.
✍🏻बुलंदशहर। शहर की यमुनापुरम कालोनी में बाइक की चाबी न मिलने से नाराज इकलौते नाबालिग बेटे ने हेड कॉन्स्टेबल पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हेड कॉन्स्टेबल ऊर्जा निगम के बुलंदशहर विजिलेंस थाने में तैनात थे।
✍🏻दिल्लीभारत सरकार के पेटेंट कार्यालय ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बायोसाइंस विभाग के प्रोफेसर राजन पटेल और डॉ. फारूक अहमद वानी के नेतृत्व में किए गए एक महत्त्वपूर्ण शोध कार्य को पेटेंट प्रदान किया है.
✍🏻हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गांव बहादुरगढ़ में गुरुवार को सेब खाने के दौरान टुकड़ा गले में अटकने से 13 माह के मासूम निधांश की मौत हो गई।
✍🏻महाराष्ट्र के पुणे में सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 20 से 22 साल की उम्र के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है और दो नाबालिगों को पुणे के एक कॉलेज में पढ़ने वाली 16 वर्षीय लड़की के साथ रेप करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.
✍🏻पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेड प्लस सुरक्षा वापस नहीं होगी। वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी को फिलहाल एक कमांडो, कुछ पुलिसकर्मी और एस्कार्ट कार दी गई है। उनकी सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है।