Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह सुबह देश और दुनिया की खास सुर्खियों

✍🏻स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर 12 अगस्त से 15 अगस्त तक पार्सलों की आवाजाही नहीं होगी। उत्तर रेलवे के दिल्ली इलाके के कई स्टेशनों पर यह प्रतिबंध लागू होगा।

✍🏻 लोकसभा में वक्फ बोर्ड संसोधन बिल पेश, TDP-JDU सरकार के साथ तो YSR समेत विपक्ष खिलाफ

✍🏻 ‘ये बिल किसी भी धार्मिक कार्य में हस्तक्षेप नहीं करता’, विपक्ष के सवालों पर संसद में बोले किरेन रिजिजू

✍🏻मैं अपने आपको यहां सक्षम नहीं पा रहा’, नारेबाजी से नाराज सभापति जगदीप धनखड़ कुर्सी छोड़कर उठे

✍🏻दरअसल, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे सदन में विनेश फोगाट के मुद्द को उठाना चाह रहे थे। इसकी अनुमति नहीं मिलने पर विपक्षी नेता नारेबाजी करने लगे। इस पर ही सभापति नाराज हो गए

✍🏻धनखड़ ने कहा कि विपक्ष को लगता है कि सिर्फ उन्हीं का दिल दुख रहा है। पूरा देश उस लड़की की वजह से दुखी है। हर कोई इस स्थिति को साझा कर रहा है, लेकिन इसका फायदा उठाना, इसका राजनीतिकरण करना उस लड़की का सबसे बड़ा अपमान है। उस लड़की को अभी बहुत आगे जाना है।

✍🏻नितिन गडकरी के मुरीद हुए विपक्षी सांसद, बोले- आप जैसे सब मंत्री हों तो उद्धार हो जाए देश

✍🏻चुनाव आयोग की टीम जम्मू-कश्मीर पहुंची, इलेक्शन कमीशन की आज पॉलिटिकल पार्टियों के साइथ बैठक; 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराने की डेडलाइन

✍🏻बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेब भट्टाचार्य का निधन, वामपंथी राजनीति का एक अध्याय समाप्त; लंबे समय से थे बीमार

✍🏻 राजस्थान -नहीं रहे भाजपा सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, हार्ट अटैक से हुआ निधन

✍🏻रिजर्व बैंक ने लगातार नौंवी बार रेपो रेट को 6.5% पर स्थिर रखा, 18 महीनों से ब्याज दरों में बदलाव नही

✍🏻चेक क्लियरेंस पर RBI का बड़ा फैसला, अब कुछ ही घंटे में बैंक खाते में आ जाएंगे पैसे

✍🏻 सेमीफाइनल की हार से उबरकर उतरेगी भारतीय हॉकी टीम, आज होगा स्पेन से मुकाबला

✍🏻जापान में भूकंप के तेज झटके, 7.1 की तीव्रता से हिली धरती, सुनामी का अलर्ट

✍🏻 सेंसेक्स 581 अंक गिरकर 78,886 पर बंद, निफ्टी भी 180 अंक फिसला, IT और एनर्जी शेयर में ज्यादा गिरावट रही।
✍🏻संसद में पहले किसानों को आने से रोका गया, अब मछुआरों को रोक दिया गया.नेता विपक्ष राहुल गांधी को मछुआरों से मिलने संसद के बाहर जाना पड़ा.सवाल है क्या हमारी संसद में किसान, मछुआरे और देश के आम लोग नहीं जा सकते क्या सिर्फ बॉलीवुड के कलाकार ही संसद में जाएंगे.

✍🏻ओलंपिक-भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता.

✍🏻दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा।जस्टिस गवई और जस्टिस के वी विश्वनाथन की बेच साढ़े दस बजे फैसला सुनाएगी_*

✍🏻अक्षय कुमार ने हाजी अली दरगाह को 1.21 करोड़ ₹ का दान दिया।गुरुवार की सुबह (8 अगस्त) कुमार ने निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ के साथ मुंबई में हाजी अली दरगाह का दौरा किया और इसके जीर्णोद्धार के लिए 1.21 करोड़ रुपये का दान दिया। इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपये का योगदान दिया था.
✍🏻हरियाणा के भिवानी में पटरी से उतरकर मालगाड़ी खेत में जा घुसी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
✍🏻महाराष्ट्र: पुणे शहर में जीका वायरस के 7 और मामले सामने आए। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 73 हो गई: PMC (पुणे नगर निगम) स्वास्थ्य अधिकारी

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button