Delhiताज़ा तरीन खबरें

Today’s morning news headlines 7 अगस्त 2024

✍🏻 बांग्लादेश से दिल्ली पहुंचा एअर इंडिया का विमान, पैसेंजर बोले- वहां सब ठीक है
✍🏻 नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस बने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया, प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग मंजूर
✍🏻भारतीय हॉकी टीम ने गंवाया गोल्डन चांस, अब ब्रॉन्ज के लिए स्पेन से होगी टक्कर
✍🏻 बांग्लादेश के चारों ओर मौजूद हैं इंडियन मिलिट्री बेस, जमीन-आसमान और समंदर हर तरफ मजबूत पकड़
✍🏻विनेश का फाइनल में पहुंचकर आलोचकों को जवाब:* महावीर फोगाट बोले-बृजभूषण के मुंह पर तमाचा; सोशल मीडिया पर BJP-गोदी मीडिया मीम्स की बाढ़.
✍🏻डेथ चैंबर्स हैं दिल्ली के कोचिंग संस्थान’, राजेंद्र नगर हादसे पर SC की सख्त टिप्पणी
✍🏻तैयार हो जाइए, 1 करोड़ बांग्लादेशी हिंदू पश्चिम बंगाल आ रहे हैं- भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी
✍🏻संसद में उठा खट्‌टर के अविवाहित होने का मामला:* जया बच्चन बोलीं- इनके साथ पत्नी का नाम जोड़ो; मनोहर बोले- अगले जन्म तक इंतजार करना होगा
✍🏻 वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बड़ा हादसा… दो मकान ढहे, कई लोग मलबे में दबे; NDRF बचाने में जुटी
✍🏻अमेरिकी बाजार गिरे, लेकिन सेंसेक्स 900 पॉइंट ऊपर:* ये 79670 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी में 280 पॉइंट की तेजी; जापानी बाजार भी 10% चढ़ा
✍🏻 बांग्लादेश में दंगाइयों ने शेरपुर जेल पर बोला हमला, 500 कैदी भागे
✍🏻 बांग्लादेश में हुई हिंसा की पारदर्शी जांच होनी चाहिए- US
✍🏻हसीना की सरकार गिराने वाले 3 स्टूडेंट लीडर.
बेहोशी के इंजेक्शन, लोहे की रॉड से पिटाई सहन की, जनआंदोलन कर प्रधानमंत्री से देश छुड़वाया
✍🏻भारत के लिए बड़ा खतरा, बांग्लादेश, पाकिस्तान समेत 6 पड़ोसियों को चीन कर रहा ‘कंट्रोल’.
✍🏻नोएडा के सर्फाबाद के नाले में 26 जून को बोरे में मिले एक अज्ञात व्यक्ति के शव की अब पहचान हो गई है। वह शव गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले व्यक्ति का था, जिसकी हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला घोंटकर की थी।
✍🏻[8/6, 8:43 PM] +91 98920 88042: भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी के महल एंटीलिया पर एक नया विवाद उभरकर सामने आया है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, अंबानी का महल जिस जमीन पर स्थित है, वह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है।
✍🏻 मोहम्मद युनूस बने बांग्लादेश के अंतरिम PM
✍🏻बांग्लादेश से भारत के लिए उड़ानें बहाल हुईं.
✍🏻जयशंकर राज्यसभा में बोले- बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले हुए, यह चिंता की बात; हम ढाका प्रशासन के संपर्क में, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा

✍🏻 राज्यसभा में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि 19 हजार भारतीय बांग्लादेश में मौजूद हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वह ढाका की सेना के संपर्क में हैं

✍🏻संसद के मानसून सत्र का 12वां दिन, विदेश मंत्री बांग्लादेश पर बोले; I.N.D.I.A ब्लॉक ने बीमा से GST हटाने के लिए प्रदर्शन किया

✍🏻 देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता,लाल कृष्ण आडवाणी की फिर बिगड़ी तबीयत, अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती

✍🏻 राहुल गांधी को सुल्तानपुर के मोची ने भेजा जूता, राहुल ने कहा- आपने बहुत सुंदर जूते भेजे हैं; 5 मिनट तक बातचीत की

✍🏻 फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कॉलेज में हिजाब पर प्रतिबंध का मामला, CJI चंद्रचूड़ बोले- सुनवाई होगी

✍🏻महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सियासी चक्रव्यूह बनाने दिल्ली पहुंचे उद्धव ठाकरे, कई नेताओं से करेंगे मुलाकात

✍🏻 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 5 विधायकों का टिकट काटेगी, विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी; सीट बंटवारे पर कल MVA की मीटिंग

✍🏻वायनाड लैंडस्लाइड, मौत का आंकड़ा 402 पहुंचा, सर्च ऑपरेशन का आज 8वां दिन, 180 अब भी लापता; 6 दिन बाद मालिक से मिला डॉग

✍🏻ओलिंपिक में भारत-जर्मनी हॉकी सेमीफाइनल आज, जीते तो 40 साल बाद फाइनल में पहुचेंगे, हरमनप्रीत टॉप गोल स्कोरर बन सकते हैं

✍🏻 नीरज चोपड़ा की नजर गोल्‍डन थ्रो पर, पहले ही प्रयास में झंडा गाड़कर फाइनल में मारी एंट्री

✍🏻दिन के ऊपरी स्तर से 1259 अंक गिरा सेंसेक्स, 166 अंक नीचे 78,593 के स्तर पर बंद, रियल एस्टेट शेयरों में तेजी रही
*=============================*

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button