हिन्दूराव अस्पताल में मनाया गया मासिक धर्म स्वच्छता दिवस
सुषमा रानी
दिल्ली नगर निगम के हिन्दूराव अस्पताल में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर आज अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे अस्पताल में आई महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक किया गया
हिन्दूराव अस्पताल में स्त्री रोग विभाग की एचओडी डॉ. सुमन मेहंदीरत्ता ने कार्यक्रम में आई महिलाओं और युवातियों को बताया कि मासिक धर्म के दौरान सही खान-पान व्यायाम तथा योग के साथ साथ आराम का भी विशेष महत्व है
इस अवसर पर सामाजिक संस्था ज़म ज़म फाउन्डेशन व प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र मल्का गंज (के.डी.एम फार्मा) के सहयोग से ओपीडी ब्लॉक पीएनसी वार्ड में सैनिटरी पैड भी वितरित किए गए
इस मौके पर पर हिन्दूराव अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार, अति. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू पाठक ,सीएमओ प्रशासन डॉ. रेखा जैन, स्त्री रोग विभाग से डॉ. अमिता अग्रवाल, डॉ. सुमन दत्ता, डॉ. वन्दना सैनी, डॉ. अंजू पौद्दार सहित ज़म ज़म फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान व प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र मल्का गंज से दीपक चोपड़ा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।