आगरा में ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को जागरूक करने के लिए एक बड़ा और अहम कदम उठाया राहगीरी दिवस पर
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
आगरा में ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को जागरूक करने के लिए एक बड़ा और अहम कदम उठाया है l
आगरा में पुलिस में राहगीरी दिवस मनाया है इस राहगीरी दिवस में तमाम तरह के प्रोग्राम आयोजित किए गए ।
दरअसल राहगीरी दिवस में सड़क को बंद कर दिया जाता है और सड़क पर आम लोग बिना वाहन के रहते हैं l
सड़क पर ही खेल कूद के प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं आगरा में पुलिस लाइन के बाहर सड़क पर तमाम तरह के खेलकूद आयोजित किए गए ।
आगरा के इस राहगीरी दिवस में सड़क पर चेस खेला गया लूडो खेला गया इसके अलावा सड़क पर ही योग भी किया गया ।
सड़क पर बच्चे क्रिकेट और बैडमिंटन खेलते हुए भी नजर आए कई पुलिस गर्मियों ने भी इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया ।
इस प्रोग्राम में डीसीपी सिटी आगरा सूरज रय
ट्रैफिक एसीपी सैयद अरीव अहमद सहित पुलिस कर्मियों ने लिया भाग।
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट