आगरा में बड़े पैमाने पर हो रही सरकारी राशन की कालाबाजारी
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
आगरा। जनपद आगरा से बड़े पैमाने पर कुछ माफियाओं द्वारा गरीबों के सरकारी सस्ते राशन की कालाबाजारी की जा रही है। गैर जनपदों में राशन की कालाबाजारी करने वाले धड़ल्ले से अपने काम को प्रशासन की नाक के नीचे अंजाम दे रहे है। ये गरीबों के हक पर डाका डालते हुए निजी वाहनों से राशन बीच रास्ते में गायब करवा कर बाजार में खपा कर करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे है। ये आरोप बिचपुरी निवासी समाजसेवी कुमरसेन चौधरी ने संजय प्लेस स्थित आहार रेस्टोरेंट पर प्रेसवार्ता कर लगाया । उन्होंने कहा कि मुख्य तस्कर का आरोपी खंदारी निवासी ओमप्रकाश गुप्ता है, इसके साथ ठेकदार फरह निवासी गौरव अग्रवाल, मलपुरा निवासी हरेंद्र उर्फ गोपाल, पीपलखेड़ा निवासी सुमित व अमित अग्रवाल, खेरागढ़ निवासी हरिओम उर्फ झब्बू, मोहनलाल, पवन कुमार, रायभा अछनेरा निवासी मनीष अग्रवाल, बेझरा फतेहाबाद निवासी शेरू, रामबाग निवासी कुनाल, बरारा निवासी लोकेश, संजू, नेनू और सेक्टर सात निवासी हरीश उर्फ हर्रो इसमें संलिप्त है। पूर्व में ब्लैक मार्केटिंग करने वालो पर प्राथमिकी थानों में दर्ज की जा चुकी है। ऐसे कालाबाजारी करने वालो के विरुद्ध वैधानिक करवाई के लिए मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल और पीएमओ में भी करवाई करने की गुहार लगाई है पर कोई संतोषजनक करवाई नही हुई है।
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट