विकास पुरुष मनोज सिन्हा व किसान नेता विरेन्द्र सिह मस्त के चुनाव क्षेत्र मे 28 दिन से धरना दे रहे गरीब किसान
स्टार न्यूज टेलिविज़न
बुलबुल पाण्डेय की रिपोर्ट
कठवामोड इलाकै मे ग्राम नगवा उर्फ नवापुरा मे बन रहे बेशो नदी पर पुल निर्माण को रोकने वाले लोगो पर कारवाई करने की मांग व पुल निर्माण
पुनः चालू कराने के लिए छेत्रीय किसान सघर्ष समिति के नेतृत्व मे आज धरने का 26 दिन आज तीब्र गति से आक्रोश के साथ आगे बढ़ रहा है ।
वक्ताओ ने कहा कि लेकिन आज तक कोई शाशन -प्रशासन व अधिकारी मौके पर देखने तक नहीं आये जब कि यह इलाका देश के विकास पुरुष मनोज सिन्हा के साथ साथ किसानो के नेता व बलिया सासद विरेन्द्र सिह मस्त का है।
2014 मे किसानो की सुविधा के लिए पुल निर्माण का टेंडर हुआ और धन आया लेकिन अराजकतत्व धन 4 करोड वापस करा दिये।अब दोबारा धन पुल निर्माण के लिए आया है इसलिए उसे वापस करने का कुचक्र किया जा रहा है।
मिडिया से बात चित के दौरान किसान प्रेमचंद राम ने बताया की बेशो नदी पर बन रहे पुल से आस पास के दस -बीस गावो के किसानो को इस पुल से आना जाना रहता है। लेकिन शाशन व प्रशासन के अधिकारी द्वारा नहीं सुन रहे है जिससे किसानो मे आक्रोश बढ़ता जा रहा है किसानो का यह धरना गाँधी वादी तरीके से आगे बढ़ता जा रहा है अगर इस पर सुनवाई नहीं हुई तो यह धरना जिलास्तर तक व भूख हड़ताल जायेगा इस धरना की अध्ययता करते गाँव के पूर्व ग्राम प्रधान कर रहे है।
धरनारत लोगो ने आरोप लगाया कि अराजकतत्व किसान नेता विरेन्द्र सिह के साथ मनोज सिन्हा के विकास चक्र मे बाधक बने है ताकि किसान भाजपा को वोट न दे। अधिकारी भी अराजकतत्वो के कुचक्र को नही समझ रहे है।
पुल के पास मौके पर दबंग भूमाफिया नदी की जमीन पर कब्जा जमाने है ।इसलिए वह पुल निर्माण मे बाधक बने है।
दूसरी किसानो का कहना है कि तरफ पुल बनने से नदी किनारे परवल की खेती करने वाले सैकडो किसानो की कमाई भी बढेगी और समय भी बचेगा इसलिये गरीब किसानो की अनदेखी अफसर भी कर रहे है ।
पतिराम, छेदी सिंह, संग्राम सादु, परशुराम, सतेंद्र राम, गुलाब कुशवाहा, प्रेमचंद राम, खेदन बीडीसी, अखिलेश अशोक, राजेंद्र, मनीष, अंकित, रणजीत, श्रीप्रकाश आदि धरने मे शामिल रहे।