( ई-वाहन ) ताज नगरी आगरा में प्रशासनिक अधिकारियों के.ई वाहन
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा
ताजनगरी आगरा में प्रशासनिक अधिकारियों के ई-वाहन खासकर ई-रिक्शा और ई-ऑटो के आगामी 10 जनवरी से पंजीयन बंद करने के फैसले के बाद आगरा ई वाहन एसोसिएशन ने आर-पार की लड़ाई लड़ने को कमर कस ली है,प्रशासन के इस तुगलकी फरमान के बाद आगरा ई वाहन एसोसिएशन के पदाधिकारी इस संबंध में दो दिन पूर्व आगरा जिलाधिकारी और आगरा पुलिस आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त कर चुके हैं लेकिन बावजूद इसके प्रशासन की और से इस संबंध में इन्हें कोई राहत भरी खबर नही मिली है,यही कारण एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से प्रशासन से अपील की है की वे ई-वाहन पंजीयन के बंद करने के अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार करे,जिससे हजारों की संख्या में बेरोजगारी की कगार पर पहुंचने वाले लोगों के इस रोजगार को बंद होने से रोका जा सके,
पत्रकार वार्ता के दौरान आगरा ई-वाहन एसोसिएशन के पदाधिकारी बेहद व्यथित दिखाई दिए इस दौरान इन्होने बताया की सैंकड़ों की संख्या में जिन पेट्रोल और डीज़ल वाहनों का रोज रजिस्ट्रेशन हो रहा है और चींटियों के गुच्छों की तरह जो कार और अन्य वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं उन पर प्रशासन किसी तरह की कोई कार्रवाई क्यों नही नही करता जबकि जो ई-रिक्शा और ई ऑटो लोगों को रोजगार दे रहे हैं उन पर प्रशासन की टेढ़ी नजर है,क्या प्रशासन अमीरों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले सकता जबकि गरीब उसे सॉफ्ट टारगेट नजर आते हैं,इन सभी लोगों ने एक स्वर में प्रशासन के इस फैसले पर अपनी घोर नाराज़गी जताते हुए जल्द इसे वापस लेने को मांग की तो वहीं ये भी कहा की अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया और इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो यह लोग उग्र आंदोलन, धरना प्रदर्शन आदि करने पर भी विवश होंगे साथ ही इस मामले को लेकर यह उच्च अधिकारियों यहां तक की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक अपनी बात पहुंचाएंगे और ये बताने का प्रयास करेंगे की किस तरह आगरा प्रशासन केंद्र और प्रदेश सरकार के ई-वाहन बड़ावे के मिशन को फेल कर रहा है…
हेडर
– आर-पार की लड़ाई को तैयार आगरा ई-वाहन एसोसिएशन
– प्रशासन के ई-वाहन पंजीयन बंदी के फैसले से हैं नाराज़
– 10 जनवरी से नही होंगे ई-रिक्शा, ई-ऑटो के पंजीयन
– एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की पत्रकार वार्ता,बताई समस्याएं
– आगरा प्रशासन से आदेश को वापस लेने की मांग की
आगरा प्रशासन के खिलाफ़ ई-वाहन एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, दी आंदोलन की चेतावनी…
फैसले से नाराज़गी…
आगरा से संवाददाता अमीन अहमद की रिपोर्ट