दिन भर की अहम ख़बरें star News television के साथ
✍🏻रायबरेली- रायबरेली में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला,मामले में पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर,थानेदार ने पीड़िता की नहीं की सुनवाई,एसडीएम ने मामले का लिया संज्ञान,एसडीएम ने थानाध्यक्ष को जांच के दिये आदेश, सरेनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता.
✍🏻हापुड़- नगर कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर को दबोचा, 15. 65 हजार कैश,बैंक की चेक बुक की बरामद, आरोपी ने पत्नी के साथ मिलकर की चोरी ,20 लाख की चोरी की घटना को दिया था अंजाम, मकान में घरेलू कार्य करती थी आरोपी महिला, पुलिस ने आरोपी पति और पत्नी को भेजा जेल, नगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी.
✍🏻मैनपुरी- रील बनाते समय किशोर की हुई दर्दनाक मौत,खेत की जुताई के दौरान स्टंट कर रहा था मृतक,रोटावेटर में फंसने से हुई मृतक युवक की मौत,रोटावेटर पर फिसल गया था किशोर का पैर,थाना औछा के गांव आंध्रा की घटना.
✍🏻हमीरपुर – पूर्व सांसद अशोक चंदेल के 2 पुत्रों के लाइसेंस निरस्त, अशोक चंदेल के 2 पुत्रों के चार शस्त्र लाइसेंस निरस्त , दो रिवाल्वर व दो राइफलों के लाइसेंस हुए निरस्त, फौजी पर जानलेवा हमला करने के मामले में कार्रवाई, कानपुर नगर के बर्रा थाने में दर्ज हुआ था केस, डीएम ने कोर्ट में सुनवाई के बाद निरस्त किये लाइसेंस,अशोक चंदेल आगरा सेंट्रल जेल में काट रहे है सजा
✍🏻देहरादून- कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का बयान , ‘कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को जान का खतरा’, पूर्व सीएम हरीश रावत को भी जान का खतरा- मथुरा दत्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुरक्षा के लिए गनर मांग रहे हैं-दत्त,लेकिन कोई उनकी नहीं सुन रहा है- मथुरा दत्त जोशी, ‘पूर्व सीएम हरीश रावत को भी फलीट नहीं दी जा रही’
✍🏻रायबरेली- गड्ढों में तब्दील सड़क को लेकर व्यापारियों में आक्रोश, एम्स व्यापार मंडल के व्यापारियों में दिखा आक्रोश,सड़क खराब होने की वजह से आये दिन हो रहे हादसे,शिकायत के बाद भी नहीं हुआ सड़क का निर्माण, भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज-डलमऊ मार्ग का मामला.
✍🏻हरदोई – मॉर्निंग वॉक पर निकले होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत,अनियंत्रित बस की टक्कर से होमगार्ड की मौत,बस में फंस कर काफी दूरकर घसीटता रहा होमगार्ड,घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, शाहजहांपुर रोड पर कोरिया के पास की घटना.
✍🏻दिल्ली- दिल्ली-NCR में 999 के खतरनाक लेवल पर AQI ,आंखों में जलन, गले में खराश जैसी हो रही परेशानी, दिल्ली एनसीआर की जनता ले रही जहरीली सांस, दिल्ली में प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया , दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम में बढ़ा वायु प्रदूषण, फरीदाबाद,एनसीआर के सभी इलाकों में बढ़ा वायु प्रदूषण, सुबह के समय आसमान में धुंध और स्मॉग की है चादर,दिल्ली के अशोक विहार इलाके में AQI 999 दर्ज हुआ, नोएडा,गाजियाबाद में वायु प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किलें,गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में AQI पहुंचा 429 ,नोएडा में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 445.