उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

आगरा ऑल इण्डिया आर्गानाइजेशन आफ पेंशनर्स का वार्षिक अधिवेशन

स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा

मगलवार को रेलवे संस्थान आगरा कैन्ट पर सम्पन्न हुआ अधिवेशन की अध्यक्षता श्री आर०बी० सिंह के द्वारा की गई। मुख्य अतिथि श्रीशिक कमाई गरी २० ओपन्पाराशरथे मुख्य वक्ताओं श्री आर०बी० गहलौत, के०एस० आजाद, द्वारा पेंशनर्सों की समस्याओं के बारे में अपने विचारों से अवगत कराया गया। अधिवेशन का संचालन श्री ए०के० जौहरी द्वारा किया गया। आर्गानाइजेशन के महामंत्री हाजी यूसुफ कुरैशी द्वारा पेंशनरों को पेश आ रही समस्याओं एवं उनके समाधान किये जाने के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। श्री कुरैशी द्वारा बताया गया कि उक्त आर्गानाइजेशन केन्द्रीय, राजकीय एवं अर्द्धशासकीय पेंशनरों की सेवा में सदैव तत्पर रहता है तथा श्री कुरैशी द्वारा बताया गया कि आर्गानाइजेशन प्रत्येक राप्ताह के बुधवार एवं बृहस्पतिवार को केन्द्रीय पेंशनर्सों की समयाओं एवं शुक्रवार को राजकीय एवं अर्द्धशासकीय पेंशनरों को सम्बन्धित विभागों द्वारा सुचारू रूप से सुविधायें उपलब्ध न कराये जाने के समाधान हेतु निरन्तर सेवा प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर महामंत्री द्वारा आर्गानाइजेशन की वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई तथा 80 वर्ष के वृद्ध वरिष्ठ पेंशनरों के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर हाजी यूसुफ कुरैशी, हाशियार सिंह आर०बी० सिंह, ए०के० दरगाहनी, ऐ०के०जौहरी, आर०के० उस्मानी, केएरा० आजाद आर०बी० गहलौत, टीकम सिंह, शिव कुमार शर्मा, के के ओवराय, जिरोज शरण

आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button