सुबह की शुरुआत star News television के साथ
✍🏻हरियाणा में 6 दिन पहले भी वोटिंग हो सकती है: इसी दिन जेएंडके का दूसरा फेज, मतगणना डेट नहीं बढ़ानी पड़ेगी, आज ऐलान करेगा आयोग
✍🏻चंपाई सोरेन 30 अगस्त को BJP में शामिल होंगे: दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात हुई; असम CM हिमंता ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी
✍🏻दुष्यंत बोले-मैं BJP के साथ नहीं जाऊंगा: INDIA गठबंधन में जाने को तैयार, केंद्रीय मंत्री खट्टर बोले- किसने बुलाया उनको
✍🏻पाकिस्तान से गायब हुआ बच्चा पंजाब की जेल में मिला:* वॉट्सऐप कॉल से खुला राज; पिता बोला- सरहद पार क्यों गया, पता नहीं
✍🏻4 एस्ट्रोनॉट पृथ्वी से 700 km ऊपर स्पेस वॉक करेंगे:* यह दुनिया की पहली प्राइवेट स्पेसवॉक, शाम 4:08 बजे लॉन्च होगा 5 दिनों का मिशन
✍🏻 महाराष्ट्र: ठेकेदार पर FIR, कंसल्टेंट पर भी केस, शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने पर एक्शन, नौसेना ने मरम्मत के लिए भेजी टीम.
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फीट ऊंची प्रतिमा सोमवार को ढह गई थी. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने आठ महीने पहले किया था.
✍🏻हार्ट के इलाज के लिए आज मुंबई जाएगा आसाराम, आयुर्वेद उपचार की जिद पर मिला था पैरोल
✍🏻सुप्रीम कोर्ट में आज मैरिटल रेप की कई याचिकाओं पर सुनवाई शुरू होगी
✍🏻आज होगा नंदोत्सव: बांकेबिहारी की मंगला आरती में 600 भक्तों को ही अनुमति, हाईकोर्ट के आदेश पर अमल
ठाकुर श्रीबांकेबिहारीजी मंदिर में मंगलवार को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। मध्यरात्रि जन्म के बाद यहां साल में एक बार होने वाली विशेष मंगला आरती होगी। इस दौरान 600 भक्तों का ही मंदिर में प्रवेश होगा।
✍🏻 Haryana Polls: सभी 90 हलकों के पैनल तैयार, अधिकांश MLA को टिकट देगी कांग्रेस, आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संभव
✍🏻 खुफिया रिपोर्ट में खुलासा: भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए कनाडा में फंड जुटा रही ISI, यहां से मिल रही मदद
✍🏻 Janmashtami: कान्हा के जयकारों से गूंजी कश्मीर घाटी, लाल चौक पर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की… के जयघोष.कश्मीरी पंडित लाल चौक पर भी इकट्ठे हुए और नाच गाकर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की…के जयघोष लगाए। इस दौरान सुरक्षा के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी।
✍🏻 कई गुना बढ़ जाएगी बुकिंग की गति: जल्द आएगा नेक्स्ट जेनरेशन ई-टिकिंग प्लेटफार्म, दो घंटे में होंगे पैसे रिफंड.आईआरसीटीसी ने अपने वेबसाइट पर ऑटो पे नाम की सर्विस शुरू की है। इससे यात्रियों को महज दो घंटे में पैसा रिफंड होने लगा है।
✍🏻 श्रीलंका बना अखाड़ा, भारत और चीन दोनों ने साथ खड़े कर दिए युद्धपोत; मची खलबली
✍🏻 जस्टिन ट्रूडो का भारतीयों को झटका, अब कनाडा में नौकरी पाना हो जाएगा मुश्किल