Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह की शुरुआत star News television की खास सुर्खियों के साथ

✍🏻हिमाचल में मानसून ने दी दस्तक, अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी।
✍🏻दिल्ली: ओवैसी के आवास पर फेंकी गई काली स्याही, बोले- सांसद का घर तक सुरक्षित नहीं।

✍🏻जनहित के मुद्दे पर एकजुट रहेगा INDIA गठबंधन-आप सांसद संजय सिंह ने कहा

✍🏻दिल्ली: भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव।

दिल्ली: तेज हवाओं और बारिश में IGI एयरपोर्ट के T1 टर्मिनल की छत टूटी।

✍🏻नोएडा में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट।

✍🏻T20 WC: भारतीय टीम फाइनल में पहुंची, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराया।
10 साल बाद इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में।इग्लैंड को 68 रन से हराया, 2022 के सेमीफाइनल की हार का बदला पूरा.
✍🏻यमुना प्राधिकरण (यीडा) फिल्म सिटी की परियोजना को धरातल पर उतारने में जुट गया है। बृहस्पतिवार को यीडा ने फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स और भूटानी ग्रुप को सेक्टर-21 में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के निर्माण और प्रबंधन का काम सौंप दिया।
✍🏻राष्ट्रपति का 50 मिनट का अभिभाषण, सेनाओं में सुधार का दावा, अग्निवीर का नाम नहीं; शिक्षा नीति की बात पर विपक्ष के नीट-नीट के नारे।

✍🏻राष्ट्रपति ने आपातकाल को बताया संविधान का काला अध्याय, अभिभाषण में सरकार का रोडमैप भी बताया।
✍🏻राष्ट्रपति ने कहा सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के संकल्प ने आज भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना दिया है। 10 साल में भारत 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से ऊपर उठकर पांचवें नंबर पर पहुंचा है। साल 2021 से लेकर साल 2024 के बीच भारत ने औसतन 8 प्रतिशत की रफ्तार से विकास किया है।

✍🏻राष्ट्रपति ने कहा कि अब मेरी सरकार बिजली का बिल जीरो करने और बिजली बेचकर कमाई करने की योजना भी लाई है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। इसके लिए मेरी सरकार प्रति परिवार 78 हजार रुपये तक की मदद कर रही है।

✍🏻 राष्ट्रपति ने कहा कि आज का भारत, दुनिया की चुनौतियां बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि दुनिया को समाधान देने के लिए जाना जाता है। विश्व-बंधु के तौर पर भारत ने अनेक वैश्विक समस्याओं के समाधान को लेकर पहल की है। जलवायु परिवर्तन से लेकर खाद्य सुरक्षा तक, पोषण से लेकर सस्टेनबल एग्रीकल्चर तक हम अनेक समाधान दे रहे हैं।

✍🏻सरकार ने 10 वर्षों में पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांवों में 3 लाख 80 हजार किलोमीटर से ज्यादा सड़कें बनाई हैं। आज भारत में नेशनल हाईवेज और एक्सप्रेसवेज का जाल बिछ रहा है। नेशनल हाईवे बनाने की गति में भी दोगुने से अधिक की वृद्धि हुई है।
✍🏻नीतियों का विरोध करना और संसद में बाधा डालना अलग-अलग बातें’, संयुक्त बैठक में बोलीं राष्ट्रपति।

✍🏻लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज, तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार रात भर्ती किया था; डॉक्टर बोले- माइनर ऑपरेशन हुआ

✍🏻9 से ज्यादा SIM होने पर लगेगा 2 लाख का जुर्माना, गलत तरीके से सिम लेने पर 3 साल की जेल

✍🏻सेंगोल को अब कोई नहीं हटा सकता…’, संसद में Sengol को लेकर बवाल; SP-RJD की मांग पर खूब बरसी भाजपा
✍🏻‘तानाशाह का विनाश हो जाए, अब ईश्वर से यही प्रार्थना…’, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़कीं पत्नी सुनीता

✍🏻NEET पेपर लीक में CBI ने पहली गिरफ्तारी की, पटना से मनीष प्रकाश अरेस्ट; कैंडिडेट्स के लिए प्ले स्कूल बुक कराने का आरोप, यहीं पर्चा रटवाया

✍🏻 अमरनाथ तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कल कश्मीर पहुंचेगा, बालटाल-अनंतनाग बेस कैंप में रुकेंगे यात्री; 29 जून को बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे

✍🏻 क्या हो पाएगा भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल, गयाना में बारिश रुकी, टॉस के वक्त 75% आशंका, मुकाबले के लिए 4 घंटे का एक्सट्रा टाइम

✍🏻दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ नौ विकेट से पहला सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली। यह पहला मौका है जब अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंच गई है। 32 साल में पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है
*==============================*

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button