नटवरलाल बने जीजा और साले
स्टार न्यूज टेलिविजन आगरा में नटवरलाल जीजा साले का एक और नया कारनामा आया सामने
बीती 13 दिसंबर को राहुल वर्मा को एसटीएफ आगरा यूनिट ने गिरफ्तार कर थाना हरी पर्वत से उसके दो साथियों के साथ फर्जी कागजों के मामले में भेजा जेल ।
राहुल वर्मा , मोहित वर्मा , नितेंद्र उर्फ नीतू सोनी व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ जिला भरतपुर थाना नदबई में धारा 420 , 406 , 120B के तहत मुकदमा पंजीकृत है जहां से यह लोग अभी तक वांछित चल रहे हैं ।
पूर्व में जीजा साले मिलकर सोने चांदी के नाम पर आगरा ,नदबई हाथरस ,कानपुर व कई अन्य जिलों से कर चुके है करोड़ों रुपए की ठगी ।
पीड़ित जब भी इन लोगों से अपना तगादा करने उनके निवास पर पहुंचते थे तो उन पर अपनी महिलाओं या बेटियो द्वारा छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगा देते थे इस कारण कई पीड़ितो ने अपना रुपया भूल कर इन लोगों के खिलाफ पुलिस में अपनी शिकायत तक नहीं कराई दर्ज ।
आगरा , नदबई , हाथरस, आगरा के पीड़ितों ने अपने-अपने जिलों में उच्च अधिकारियों से पूर्व मैं की थी शिकायत ।
राहुल वर्मा ,पवन वर्मा , मोहित वर्मा , नितेंद्र सोनी यह चारों अपने गिरोह के साथ मिलकर लोगों को ठगने की नई-नई तकनीकी अपनाते रहते हैं पूर्व मैं भी कई मामलों से पुलिस से बचते रहे हैं ।
कई मामलों में इन लोगों के वारंट तक इशू हो चुके थे उसके बाद भी अपने कारनामों से नहीं आ रहे हैं बाज़ ।
राहुल वर्मा अपने गिरोह के साथ फर्जी कागजों जैसे कि आधार कार्ड और पैन कार्ड फर्जी बनवाकर और उन पर फाइनेंस करा कर लगता था लोगो को चुना ।
लोगों के फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड पर महंगे सामान उठाकर सस्ते में बेचा करता था गिरोह ।
थाना हरी पर्वत पुलिस व एसटीएफ ने राहुल वर्मा और उसके साथियों के पास से दो स्मार्ट टीवी , दो स्कूटर , लैपटॉप आदि सामान पुलिस ने किया बरामद समान फर्जी कागजों पर फाइनेंस कराया गया था ।
पूर्व में भी नटवरलाल बंधुओ की खबरें अखबारों में हुई थी प्रकाशित ।
राहुल वर्मा , मोहित वर्मा , पवन वर्मा , ( जीजा ) नितेंद्र सोनी यह सभी जब भी किसी मामले में फसते है तो अपना निवास पंजा मदरसा बेलनगंज लिखवाते हैं जबकि वह मकान बैंक में गिरवी रखा हुआ है वहां पर कोई रहता नहीं है वह खंडर पड़ा हुआ है जब भी कोई वारंट आता है तो वह बंद पड़े मकान में डाल जाते हैं यह लोग पोस् कॉलोनियों में अपना ठिकाना बनाते हैं और वहां के सीधे साधे लोगों को अपनी बातों में फंसा कर उनके साथ मोटे स्तर की जालसाजी कर अपना स्थान बदल देते हैं इसी कारण पुलिस अभी तक इन लोगों पर शिकंजा नहीं कस पाती है ।
यह लोग बहुत ही शातिर किस्म के नटवरलाल है ।
पूर्व में कानपुर पुलिस ने चांदी के मामले में इन लोगों को पकड़ा था जिसमें राहुल और मोहित को थाना छत्ता पुलिस कानपुर से आगरा लेकर आई थी सूत्र के मुताबिक इन लोगों ने अपने किसी ऊंची पहुंच के रिश्तेदार का हवाला देकर मामला रफा-दफा करा लिया था ।
अब देखना यह होगा यह नटवरलाल पुलिस से बचने के लिए कौन सा नया हथकंडा अपनाते हैं ।
राहुल वर्मा ने थाना हरी पर्वत में जो अपना निवास पंजा मदरसा बेलनगंज लिखवाया है वह गलत है वह थाना जगदीशपुर के अलकापुरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत प्रताप नगर कॉलोनी में किराए पर कहीं रह रहा है ।
जब भी पुलिस शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर एक्शन मोड में आती है तो यह लोग लोहा मंडी में अपने रिश्तेदार के यहां पर बनाते हैं अपना ठिकाना ।
फिलहाल राहुल वर्मा को पुलिस ने थाना हरिपर्वत से जेल भेज दिया है अभी राहुल वर्मा का भाई मोहित वर्मा , पवन वर्मा , (जीजा) नितेंद्र सोनी पूर्व के मामलों में पुलिस की गिरफ्त से दूर है ।
अब देखना यह होगा नटवरलालों द्वारा पूर्व में हुई चांदी की ठगी के मामले में नदबई पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है आगरा के पीड़ितों द्वारा दी गई पूर्व शिकायतों पर आगरा पुलिस इस गिरोह पर क्या करती है कार्यवाही ।
आखिरकार यह गिरोह कब तक लोगों को बनाता रहेगा अपनी ठगी का शिकार ।
आगरा से अमीन अहमद की रिपोर्ट